Sudha Murthy: बच्चों के परवरिश में यह भूल बिल्कुल ना करें

पद्मा श्री सम्मानित सुधा मूर्ति अक्सर अपने पेरेंटिंग टिप्स के लिए जानी जाती है जहां पर बच्चों की परवरिश और कई विषयों पर उन्होंने चर्चा किया है जो काफी महत्वपूर्ण एवं आवश्यक हैI (image credit- The Times Of India)

अपने बच्चों को दूसरे के साथ कंपेयर करना

जब किसी मां-बाप को दिखता है कि किसी दूसरे का बच्चा उनके बच्चे से बेहतर परफॉर्म कर रहा है तो वह अक्सर उनके बीच तुलना करते रहते हैI इससे आपके बच्चे को इन्फेरियरिटी काम्प्लेक्स का सामना करना पड़ता हैI हर बच्चा अपने में खास होता हैI (image credit- TheWFY)

उनके करियर में बाधा ना डाले

आपका बच्चा भविष्य में तभी सफल बन पाएगा जब वह स्वयं अपना मार्ग मेगा और वही करेगा जिसमें उनका मन होI यदि आप उनका कैरियर खुद चुने तो वह उसमें पूरी तरह से समर्पित नहीं हो पाएंगे और यह उनकी सफलता में सबसे बड़ी बाधा डालेगीI (image credit- Edexlive)

अपने बच्चों को एक्सप्लोइट ना करे

बच्चे हर मां-बाप चाहते हैं कि वह अपने बच्चों को सभी सुविधाए प्राप्त करवाये लेकिन यह देखना भी आवश्यक है कि उनकी जरूरत से ज्यादा कुछ भी ना मिले ताकि वह चीजों का मूल्य समझे और ना बिगड़ ना जाएI (image credit- The Hans India 2)

उन पर ज्यादा प्रेशर ना डाले

बहुत से मां-बाप बच्चे के कम उम्र से ही उन पर दबाव डालने लगते हैं ताकि वह हर कला में माहिर हो लेकिन वह भूल जाते हैं कि फूल को खिलने में समय देना चाहिए यदि कम उम्र से बच्चों पर दबाव बनाया जाए तो उनके मानसिक स्थिति में पर भी इसका असर पड़ता हैI (image credit- SugerMint)

उनसे खुद को दूर ना करे

जैसे बच्चे बड़े होते हैं हर माता-पिता और बच्चों के बीच एक किस्म की दूरी बढ़ जाती हैI ऐसे में कोशिश करे कि आप अपने बच्चे के दोस्त बनकर उनके करीब जा सके ताकि वह आपसे अपने सुख दुख की सभी बातें शेयर करेI इस तरह से मां बाप और बच्चे एक दूसरे के और भी करीब आ जाते हैI (image credit- Deccan Herald)

हर बच्चा अपने में खास है

हर बच्चे की अपनी खासियत होती है, अपनी खूबी होती हैI आप फूलों में यह नहीं बता सकते कि गुलाब बेहतर है या हिबिस्कुस इसलिए अपने बच्चों को दूसरों के साथ तुलना करने की जगह उनकी प्रशंसा करे और उनकी कला को बढ़ावा देI (image credit- Mint)