करें इन फूड का सेवन, आप रहेंगे हमेशा स्वस्थ

कुछ खाने के पदार्थ ऐसे होते है जिसका की आप डेली सेवन कर सकते है और उनका रोजाना सेवन करने से आपके शरीर को और आपके हेल्थ को बहुत सारे फायदे होगे क्योंकि कुछ फूड में ऐसे पोषक तत्व पाए जाते है जो की आपको स्वस्थ रखने में बहुत ही सहायक होते है। तो आइए जानते है कौन से ऐसे सुपरफूड(IC :The Economic Times)

Berries

फल जैसे की ब्लूबेरीज, स्ट्रॉबेरी और रास्पबेरी में एंटीऑक्सीडेंट गुण, विटामिन और मिनरल भी पाया जाता है जो की सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है। यह हमारा इम्यून सिस्टम को हेल्थी बनाए रखने में मदद करता है है। (Image Credit : Healthline)

Turmeric

हल्दी सेहत के लिए बहुत ही अच्छी होती है और इसके बहुत सारे फायदे होते है। हल्दी में करक्यूमिन नाम का एक पदार्थ पाया जाता है जिसमे की एंटी ऑक्सीडेंट और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते है। यह इम्यूनिटी बूस्ट करता है और साथ ही साथ जोड़ा के दर्द से भी राहत दिलाता है। (Image Credit : Naati Grains)

Green Leafy Vegetables

हरे साग सब्जी खाने से आपका स्वास्थ हमेशा अच्छा रहेगा क्योंकि इनमें पाया जाता है मिनरल्स, विटामिन और फाइबर जो की हमारे शरीर के लिए बहुत लाभकारी होता है तो हरे सब्जियों का जरूर से जरुर सेवन करे। (Image Credit : Unlock Food)

Nuts And Seeds

नट्स जैसे की काजू, बादाम, अखरोट यह सभी पोषक तत्वों से भरपूर होते है और बीज जैसे की अलसी का बीज और कद्दू का बीज भी पोषक तत्वों से भरपूर होता है और यह खाने से हमारे शरीर को अनेक प्रकार का पोषक तत्त्व मिलता है।। (Image Credit : Harvard Health)

Fruits

फल का सेवन हमें हमेशा ही करना चाहिए क्योंकि फल में बहुत तरह के पोषक तत्व मौजूद होते है जो की हमारे शरीर के लिए बहुत ही लाभकारी होते है। फल खाने से हमारा शरीर हेल्थी बना रहता है। (Image Credit : Good Housekeeping)

Disclaimer

प्रदान की जा रही जानकारी केवल सूचनात्मक उद्देश्य से है। कुछ भी प्रयोग में लेने से पूर्व चिकित्सा विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें। (Image Credit : Freepik)