Periods के दौरान अपने पार्टनर का कैसे रखें ध्यान

महिलाओं के लिए पीरियड्स के दिन आसान नहीं होता है। उन्हें बहुत सारे दर्द और कठिनाइयों से गुजरना पड़ता है। चलिए जानते हैं कि कैसे पार्टनर पीरियड्स के दिनों में आपकी मदद कर सकता है।

Offer Warmth

पीरियड्स के दिनों में क्रैंप्स बहुत परेशान करते हैं तो आप हीटिंग पैड या फिर गर्म पानी की बोतल उपलब्ध करवा सकते हैं।

Self Care

पीरियड्स के दिनों में मेंटल और फिजिकल हेल्थ दोनों प्रभावित होते हैं। ऐसे में आप सेल्फ केयर एक्टिविटीज में मदद कर सकते हैं।

Affection

पीरियड्स के दिनों में प्यार और परवाह की बात जरूर होती है। ऐसे में आप अलग-अलग तरीके से अपना प्यार दिखा सकते हैं।

Comfort Food

पीरियड के दिनों में आप अपने पार्टनर के लिए कंफर्ट फूड बना सकते हैं जो उन्हें खाने में सबसे अच्छा लगता है।

Physical Touch

पीरियड्स में आपका फिजिकल टच पार्टनर को हील कर सकता है जैसे आप उन्हें हग या फिर मसाज कर सकते हैं।

Relaxing Activities

पीरियड में पार्टनर को रिलैक्स करने के लिए आप मेडिटेशन, योग या फिर साथ में कोई मूवी प्लान कर सकते हैं।

Open Communication

इन दिनों में पार्टनर के साथ खुलकर बातचीत करें। इससे उनका मन और बॉडी दोनों रिलैक्स होंगे।