Hyper Independence के आपकी जिंदगी पर क्या प्रभाव पड़ते हैं?

आज के समय में हमारी जिंदगी में दूसरों की मौजूदगी बहुत कम हो रही है और लोग इंडिपेंडेंट बन रहे हैं लेकिन इसी बीच हाइपर इंडिपेंडेंस भी बहुत बढ़ गई है। आईए जानते हैं कि इसके क्या प्रभाव हैं?

Lack Of Trust

ऐसे लोग दूसरों के ऊपर भरोसा नहीं कर पाते हैं जिस कारण वह अपने काम खुद करना अच्छा समझते हैं।

Difficulty in Vulnerability

ऐसे लोग दूसरों के सामने वल्नरेबल नहीं हो पाते हैं। उन्हें लगता है कि अगर हम किसी चीज के लिए दूसरों के ऊपर डिपेंड हो जाएंगे तो हमें धोखा मिल सकता है।

Unworthy

हाइपर इंडिपेंडेंस लोग खुद को Unworthy समझते हैं। उन्हें लगता है कि वह किसी काम के लायक नहीं है और शर्मिंदगी में जीते हैं।

Difficulty In Asking Help

ऐसे लोगों को दूसरों से मदद मांगने में समस्या आती है। उन्हें लगता है कई बार उन्हें जरूरत भी होती है लेकिन तब भी वह मदद नहीं मांग पाते हैं।

Isolation

ऐसे लोग अपनी भावनाओं को दूसरों के सामने व्यक्त नहीं कर पाते हैं जिस कारण वह आइसोलेट रहने लग जाते हैं और अकेलेपन का शिकार हो जाते हैं।

Over-achieving

ऐसे लोग हर चीज को ओवर ही करते हैं जिस कारण वह एग्जास्ट हो जाते हैं। कई बार वो काम का बोझ इतना ज्यादा इकट्ठा कर लेते हैं कि उनसे भी चीजें मैनेज नहीं होती हैं।

Burnout

ऐसे लोग काम का बोझ अपने ऊपर ज्यादा ले लेते हैं जिस कारण बर्नआउट हो जाते हैं और फिर खुद में ही कमी निकालने लग जाते हैं।