कौन हैं Bollywood की सबसे पसंदीदा ऑनस्क्रीन जोड़ियाँ?

ऐसे तो बॉलीवुड की कई फिल्मी जोड़ियां है जो आज भी हमारे दिल में बसे हुए हैं जिन्हें हम बार-बार फिल्मों में देखना पसंद करते हैं लेकिन उनमें से ऐसी भी कुछ जोड़ी है जिन्होंने हमें प्यार और सम्मान के सही मायने बताए- (image credit- Scroll)

राहुल-अंजली

'कभी खुशी कभी गम' में राहुल (शाहरुख खान) और अंजली (काजोल) ने हमें बताया कि प्यार मैं कभी भी क्लास नहीं देखी जाती और रिश्ते में दोस्ती और एक दूसरे को समझना कितना जरूरी है जहां राहुल ने अपने परिवार से भी ज्यादा अपनी पत्नी की इज्जत को पहले रखाI (image credit- Pinterest)

आदित्य-गीत

आदित्य ने हमें सिखाया कि प्यार आपके जीवन के अनजाने मोड़ पर भी ढूंढ ही लेती है और आपको जीना सिखाती है तो वही गीत ने हमें सिखाया की जीवन में उसे चुनो जो आपसे सच्चे दिल से प्यार और इज्जत करता हूं ना कि उसे जिसने आपके सबसे मुश्किल वक्त में आपका साथ ना दियाI (image credit- IMDb)

सत्य-कथा

सत्य एवं कथा के रिश्ते की शुरुआत तो भले ही जबरदस्ती से हुई लेकिन सत्य एवं कथा ने हमें एक दूसरे की इज्जत करना सिखायाI कथा का सच जानने के बाद भी उसने कथा का साथ दिया और उसके लिए ना लड़कर उसे अपने न्याय के लिए लड़ने के लिए प्रेरित कियाI (image credit- IMDb)

अभिमन्यु-बिंदु

अभिमन्यु और बिंदु की कहानी हम सभी को यह सिखाती है कि जरूरी नहीं की प्यार में हम हमेशा साथ रहे लेकिन जरूरी यह है कि हम प्यार के उन लम्हों को खुलकर जिए अगर हम एक न हुए तो इसका मतलब यह नहीं की हम प्यार में खुश नहीं थे बस हम एक दूसरे के लिए नहीं बने थेI (image credit- IMDb)

मीता-निखिल

'हंसी तो फसी' में मीता (परिणीति) और निखिल (सिद्धार्थ) की कहानी हमेशा हमें खुश कर जाती है कि जिस मीता को दुनिया ना समझ पाई उसकी पागलपंती में निखिल को मासूमियत और प्यार नज़र आया और जिस निखिल के प्यार को करिश्मा ने कभी अहमियत न दी उसे मीता ने जरूरी समझाI (image credit- IMDb)

वेद-तारा

वेद और तारा उन गिने-चुने कहानियों में से है जो हमें दिखाती है कि जो आपका है वह घूम फिर कर आप ही के पास आएगाI किस तरह हमें प्यार के हर एक पल को दिल खोल कर जीना चाहिए और यदि आपका वेद कभी भटक जाए तो तारा की तरह उसे अपने सपनों का एहसास दिलाना चाहिए और प्रेरित करना चाहिएI (image credit- IMDb)

डैन-शिउली

'अक्टूबर' बखूबी अनकही प्यार को दर्शाती हैI यह कहना मुश्किल है कि डैन और शिउली के बीच कभी प्यार हुआ कि नहीं लेकिन इस निर्मम दुनिया में डैन को शिवली ने याद किया और शिवली के वास्ते डैन ने दिन रात उसकी देखभाल कीI यह अनकही रिश्ता प्यार और स्नेहा से बना हैI (image credit- IMDb)