Lifestyle: ये आदतें बना सकती हैं आपको सबका फेवरेट

हम सब चाहते हैं कि हमें सब लोग पसंद करें, लेकिन ऐसा बहुत कम होता है कि कोई इंसान सबका फेवरेट बन सके। यह सच है कि सब लोगों को खुश रखना आसान नहीं है, लेकिन हम कुछ अच्छी आदतें अपना कर ज़्यादा से ज़्यादा लोगों की पसंद बन सकते हैं। (Image Credit: Pinterest)

Stay Happy

अपने आस-पास के लोगों को खुश रखने के लिए सबसे पहले आपका खुद खुश रहना बहुत ज़रूरी है। जब आप खुश रहेंगे तो लोगों को आपकी वाइब्स पसंद आएंगी और वे आपके आस-पास रहना पसंद करेंगे। इसके इलावा वे आपसे मिलने के बहाने ढूंढते रहेंगे। (Image Credit: The Times of India)

Be Generous

जेनेरोसिटी का मतलब है उदारता। आपको अपने स्वभाव और तौर-तरीके में मीठापन रखना चाहिए। आप जो भी करें, मन से करें और ज़रूरत पड़ने पर दूसरों की मदद करने से गुरेज़ न करें। इस तरह लोग आपको पसंद करेंगे। (Image Credit - The economics times)

Don’t Lie

यह तो सबने सुना ही होगा कि 'सच कभी छिपा नहीं रहता और झूठ के पैर नहीं होते।' इसी लिए हमेशा सच बोलें, इस तरह आप लोगों में अपने प्रति विश्वास बना पाएंगे और लोग आपको अपने पास रखना पसंद करेंगे। (Image Credit1: Hindustan)

Stay Simple

आप कितने भी गुणवान हों या धनवान, शो-ऑफ न करें, बल्कि अपने-आप को सिंपल रखें। आपके गुणों और सूझ-समझ की महक अपने-आप लोगों तक पहुंचती जाएगी। शो-ऑफ और दिखावे वाले लोगों को कोई पसंद नहीं करता, इसलिए सबके पसंदीदा बनने के लिए आपको सिंपल रहना चाहिए। (Image Credit: Pinterest)

Respect Others

दूसरों से रिसपेक्ट लेने के लिए ज़रूरी है कि हम भी दूसरे लोगों की रिसपेक्ट करें। जब हम किसी से मिलते या बात करते हैं तो हमारी बातों से ज़्यादा लोगों को यह याद रहता है कि हमने उन्हें कैसा फील करवाया, इसलिए सबको दिल से रिसपेक्ट करें। (Image Credit: Pinterest)