जाने केसे दे मां को छोटी छोटी खुशियां

माँ हमेशा निस्वार्थ होकर अपने बच्चों के लिए काम करती हैं और उसके बदले में ना कोई सैलरी, और ज्यादातर कोई अप्रिशिएसन भी नहीं मिलता पर वह फिर भी सारे कामों को बिना किसी अप्रिशिएसन के बखूबी करती हैं आज हम जानेंगे कि हम उनको कैसे खुश कर सकते हैं (image credit - Harper's BAZAAR)

किचन में उनका हाथ बटाएं

किचन में मां का हाथ बटाना सबसे सुंदर चीज है क्योंकि ऐसे उनको सपोर्ट भी मिलता है और उनको अच्छा भी लगता है यहां तक की सारे काम जल्दी भी हो जाते हैं जिसके बाद वह आराम से कुछ समय बिता सकती हैं (image credit - mother junction)

उनको अप्रिशिएट करें

बिना सैलरी और बिना अप्रिशिएसन के मैप सारे कामों को बहुत ही खूबसूरती से करती हैं पर यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम उन्हें अप्रिशिएट करें जिससे उनके दिल को खुशी मिले (image credit - Pinterest)

एक अच्छा चैट सेशन करें

मां के साथ चिट चैट शासन करना बहुत ही ज्यादा फैन है क्योंकि उनके पास बहुत सी ऐसी खबरें होती हैं जो हमारा मूड फ्रेश कर सकते हैं और दिनभर अकेले काम करने के बाद मां के लिए भी एक खूबसूरत समय हो सकता है (image credit - shethepeople)

उनके साथ समय बताएं

बहुत बार घर के सारे लोग कम पर पढ़ाई के लिए चले जाते हैं जिसके पास घर में कोई भी नहीं बचता केवल मां होती है जिस वजह से वह किसी से बात भी नहीं कर पाती और ना अपने मन की बातें किसी से शेयर कर पाती है इसीलिए उनके साथ समय बिताना बहुत जरूरी है (image credit - agri nation)

कहीं घुमाने लेकर जाएं

घर पर सुबह से काम करने की वजह से उन्हें बाहर जाने का समय नहीं मिलता है बहुत बार अगर उनका मन भी हो तभी वह अपने मन की बात नहीं कर पाते हैं इसलिए उनको बाहर लेकर जरूर जाएं जिससे उनका भी माइंड फ्रेश हो (image credit - zee news)