Things a Mother-in-Law Wants in a Daughter

जब एक माँ अपने बेटे की शादी करा देती है तो आने वाली बहु मे वह कई ऐसे गुण देखना चाहती है जैसे पूरे परिवार का सम्मान करना जिससे पूरा परिवार एक साथ खशी से रहे। वह हमेशा चाहेगी की उनकी बहु उनके बेटे को हमेशा खुश रखे और सम्मान दे। (Image Credit: Bridestory)

Respect and Consideration

सबसे महत्वपूर्ण चीज जो हर सास अपनी बहु से चाहती है वह है सम्मान। जैसे एक लड़की अपने ससुराल वालों से सम्मान की उम्मीद करती हैं उसी तरह सास भी अपनी बहु से सामान चाहती है। (Image Credit: The Times of India)

Open Communication

हर सास यह चाहती है की उनकी बहु उनसे खुलके बात करे और कोई भी बताने से न झिझके। बातचीत करने से आप एक दूसरे को और बेहतर तरीके से समझते है और कोई भी तरह की गलतफहमी नहीं रहती है। (Image Credit: Greenvelope)

Inclusion in Family Matters

एक सास अक्सर कोई भी तरह के family event या कोई discussion मे शामिल महूसस करना चाहती है। यह उसे परिवार मे महत्वपूर्ण महसूस कराता है। (Image Credit: Your Tango)

Support for Her Son

हर माँ अपने बच्चों के लिए काफी protective रहती है और एक सास भी चाहेगी की उनकी बहु उनके बेटे का अच्छे से ध्यान रखे, प्यार और सम्मान के साथ रहे और हमेशा साथ दे। (Image Credit: iStock)

Quality Time Together

सास अपने बहु के साथ एक अच्छा वक्त बिताना चाहती है जैसे साथ मे कहना बनाना या बाहर साथ मे घूमना। इससे आपके बीच का रिश्ता और भी ज्यादा मजबूत रहता है और एक दूसरे समझना आसान होता है। (Image Credit: The Telegraph)