Pandel Hopping करते वक्त लड़कियां इन बातों को लेकर सावधानी परखे

त्योहार का माहौल है और ऐसे में यदि पूजा के वक्त हर कोई एक साथ आकर खुशियां ना मनाए तो इसमें मजा ही किया? पूजा गैदरिंग जान डालने के लिए इन कल्चरल एक्टिविटीज को करे शामिल- (image credit- Youtube)

दुर्व्यवहार करने पर रिपोर्ट करे

यदि पेंडल हॉपिंग के वक्त कोई भी आपसे दुर्व्यवहार करता है तो चुप न रहकर इसका विरोध करे क्योंकि यदि आप चुप रह गए तो ऐसी घटना किसी और के साथ भी हो सकती हैI तुरंत पेंडल कमेटी को दोषी के बारे में कंप्लेंट करेI (image credit- Pink Legal)

अजनबी से खाना ग्रहण न करे

बहुत से वक्त आप अपने फ्रेंड सर्कल के साथ पंडाल देखने जाते हैI ऐसे में उनमें से कई होते है जिनको आप अच्छे से नहीं जानतेI जब ऐसा हो तो खाने के वक्त उनका दिया हुआ कुछ भी ग्रहण न करें हो सकता है उन्हें बुरा लगे लेकिन आपकी सावधानी सर्वोपरि हैI (image credit- Freepik)

साथी को बिना बताए ना जाए

यदि आप किसी काम से अपने-अपने साथियों से अलग जाते हैं तो ऐसे में अवश्य ही अपने साथियों को पूरी तरह से जानकारी देते जाए कि आप कहां जा रहे है और कितनी देर के लिए जा रहे है ताकि उन्हें यह ज्ञात हो कि आप कहा हैI (image credit- Pinterest)

जीपीएस ऑन रखे

पूजा के वक्त अतिरिक्त भीड़ होने के कारण आपको ट्रांसपोर्ट लेना अनिवार्य हो जाता है जहां पर कई बार रास्ते पर भीड़ होने के कारण शॉर्टकट भी लेना पड़ता हैI ऐसे हालातो में हमेशा अपना फोन का जीपीएस ऑन रखें ताकि आपके परिवार वालों को आपकी लोकेशन की खबर रहेI (image credit- Freepik)

आबादी वाले पूजा ही देखे

यदि आप रात को ट्रेवल कर रहे है या फिर ऐसी जगह पूजा देखने जा रहे है जो तंग गलियों के अंदर हो और सुनसान हो तो अपनी सुरक्षा के लिए वहां न जाएI केवल उन्हीं पूजा में जाए जहां पर आप देखे कि ज्यादातर लोग इकट्ठे हुए हैI (image credit- Unseen photos worldwide Poulami)

खुद से फैसला करे

ऐसे बहुत बार हो सकता है कि आपको कोई गलत दिशा दिखा दे और आप रास्ता भटक जाए इसलिए जब भी अकेले पूजा देखने निकले तो सुनिश्चित करे कि आपको पंडाल का पता मालूम हो या तो किसी के बताने पर भी आप गूगल जीपीएस से भी देख लेI (image credit- Pinterest)