नई बहु घर में एडजस्ट होने के लिए किन बातों का रखें ध्यान

शादी के बाद नए घर में जाकर एडजस्ट होना हर महिला के लिए थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन अगर वह कुछ बातों को मान ले तो यह आसान हो सकता है। आइए उन बातों के बारे में जानते हैं (Image Credit: pinterest)

Do Necessary Adjustments

नए घर में जाकर कुछ जरूरी एडजेस्टमेंट्स तो सभी को करनी पड़ती हैं इसलिए उन्हें करने से पीछे न हटें जैसे परिवार के सभी लोगों को जानने की कोशिश करें और उनके हिसाब से थोड़ा बदलाव अपने आप में भी कीजिए। (Image Credit: pinterest)

Balance Work & Personal Life

अगर आप वर्किंग वुमन हैं तो शादी के बाद लाइफ को बैलेंस करना मुश्किल हो जाता है इसके लिए आप दोनों को बैलेंस करने की कोशिश करें, इसमें आप अपने पार्टनर की भी सहायता ले सकती हैं। (Image Credit: pinterest)

Do Family Planning

फैमिली प्लानिंग के बारे में पार्टनर के साथ डिस्कस कीजिए कि आप बच्चा कब चाहते हैं। प्रोटेक्शन को इस्तेमाल करने में बिल्कुल भी पीछे ना हटें। अगर आपको कोई हेल्थ प्रॉब्लम है तो उसे भी पार्टनर के साथ शेयर करें। (Image Credit: pinterest)

Discuss Your Eating & Clothing Style With Partner

शादी के बाद जरूरी नहीं कि आपकी ईटिंग हैबिट्स और क्लॉथिंग स्टाइल उनसे मैच करे। इसके बारे में अपने सुसराल और पति के साथ जरूर डिस्कस करें। म्यूचुअल अंडरस्टैंडिंग पर आप इन आदतों को फिक्स कर सकते हैं। (Image Credit: pinterest)

Don't Compare in-laws With Your Family

शादी के बाद कभी भी अपने मायके की तुलना अपने ससुराल के साथ मत करें। दोनों जगह आपके लिए अहमियत रखती है और उनमें बदलाव को स्वीकार करें। (Image Credit: pinterest)