Therapy के दौरान ये चीजें नार्मल हैं
थेरेपी का फैसला लेना किसी भी व्यक्ति के लिए आसान नहीं होता है। इसके साथ ही इसका अनुभव सबके लिए यूनिक होता है। आईए जानते हैं कुछ ऐसी चीजें जो थेरेपी में नॉर्मल होती हैं-(Image Credit: Freepik)
थेरेपी का फैसला लेना किसी भी व्यक्ति के लिए आसान नहीं होता है। इसके साथ ही इसका अनुभव सबके लिए यूनिक होता है। आईए जानते हैं कुछ ऐसी चीजें जो थेरेपी में नॉर्मल होती हैं-(Image Credit: Freepik)
थेरेपी आप उन चीजों के लिए लेते हैं जो आपको दुख देती हैं। ऐसे में उनके बारे में बात करना आपके लिए डिस्कंफरटेबल हो सकता हैं।(Image Credit: Freepik)
थेरेपी में अपने बीते हुए दिनों के अनुभवों को याद करना और उन्हें बताने में आप मुश्किल महसूस कर सकते हैं। इस दौरान आपको बहुत तकलीफ भी हो सकती है।(Image Credit: Freepik)
अगर आप थेरेपी लेना स्टार्ट कर रहे हैं तब आपके लिए अपनी भावनाओं को शब्दों में व्यक्त करना मुश्किल हो सकता है। (Image Credit: Freepik)
थेरेपी के दौरान रोना आना स्वाभाविक है। इसके लिए आप खुद को दोष मत दें और उसके लिए शर्मिंदा मत महसूस करें।(Image Credit: Freepik)
थेरेपी का सेशन शुरू होने से पहले आपको घबराहट भी हो सकती है और चिंतित भी हो सकते हैं कि सेशन कैसा जाएगा या फिर आप उनसे बात कर पाएंगे।(Image Credit: Freepik)
थेरेपी के दौरान आपको ऐसा भी लगेगा कि मुझे कहां से शुरू करना है या में किन चीजों के बारे में बताना शुरू करूँ। आपको बहुत सारी कन्फ्यूजन हो सकती है।(Image Credit: Freepik)
थेरेपी में ऐसा भी हो सकता है कि आप बहुत ज्यादा बात करें या फिर कई बार आप बिल्कुल ही बात मत करें। (Image Credit: Freepik)
{{ primary_category.name }}