Patenting Tips: माँ बनने के बाद इन चीजों को करना हो जाता मुश्किल

मां बनने के बाद लाइफ में बहुत सारे बदलाव आ जाते हैं। आपको जो चीजें पहले आसान लगती हैं बाद में उन्हें करने में कठिनाई महसूस होती है। चलिए उनके बारे में जानते हैं- (Image Credit: Freepik)

Privacy

मां बनने के बाद आपकी प्राइवेसी खत्म हो जाती है। आपको अपने पार्टनर के साथ में कम टाइम मिलता है और आप अकेले में भी कम समय गुजार पाते हैं।(Image Credit: Freepik)

Time For yourself

बच्चों के साथ-साथ खुद के लिए समय निकालना काफी कठिन हो जाता है। आपको सेल्फ केयर के लिए कम समय मिलता है।(Image Credit: Freepik)

Clean House

जब बच्चा छोटा होता है तो घर में साफ-सफाई को मेंटेन रखना मुश्किल हो जाता है। इसके साथ ही आपके घर के कम भी बढ़ जाते हैं।(Image Credit: Freepik)

Sound Sleep

बच्चों के कारण आपकी नींद भी पूरी नहीं हो पाती। कई बार बच्चा बीच में ही उठ जाता है या फिर बच्चों की देखभाल के कारण आपको कम सोने का मौका मिलता है।(Image Credit: Freepik)

Active Social Life

आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से ज्यादा बातचीत नहीं कर पाते क्योंकि आपके पास इतना समय नहीं होता है और ज्यादा समय बच्चों की देखभाल में निकल जाता है।(Image Credit: Freepik)

Body Changes

आपकी फिजिकल हेल्थ भी पहले जैसी नहीं रहती है। आप ब्रेस्टफीडिंग करने लग जाते हैं। आपका वेट गेन हो जाता है और बॉडी शेप में भी बदलाव आ जाते हैं।(Image Credit: Freepik)

Time Management

आपके लिए टाइम मैनेजमेंट करना भी थोड़ा मुश्किल टास्क हो जाता है क्योंकि बच्चे को कब आपकी जरूरत पड़ जाए आपको खुद ही मालूम नहीं होता है।(Image Credit: Freepik)