Things To Keep In Mind While Traveling With a Child

ट्रैवल करना हम सबको पसंद है लेकिन जब हम मां-बाप बन जाते हैं तब हम ट्रैवल को कम कर देते हैं। हमें लगता है कि शायद बच्चों के साथ ट्रैवल करना सेफ नहीं है लेकिन हम कुछ बातों का ध्यान रखें तुम बच्चों के साथ भी ट्रेवल कर सकते हैं-(Image Credit: The Indian express )

सुरक्षित जगह चुने

अगर आप बच्चों के साथ घूमने का प्लान बना रहे है तो आप सुरक्षित जगह चुने। इससे बच्चे के साथ आप आनंद ले पाएँगे जैसे जयपुर, गोवा, पंजाब आदि।(Image Credit: bosch car service)

कुछ चीजें अपने पास रखें

बच्चों को कहीं भी किसी भी चीज़ की ज़रूरत पड़ सकती है। इसलिए अपने पास स्नैक्स, कुछ बेसिक दवाइयाँ, हाइजीन का सम्मान, कपड़े, सैंडल आदि।(Image Credit: travel mamas).jpg

दिन में ट्रैवल करने की कोशिश करें

बच्चों के साथ रोड ट्रिप में दिन में ट्रैवल करनेकी कोशिश करें क्योंकि बच्चों के साथ यह ज़्यादा सुरक्षित है। इसके साथ अगर कोई इमरजेंसी पड़ती है तो आप उसका हल तलाश सकते है।(Image Credit: tweak india)

बच्चों के मनोरंजन का ध्यान रखें

बच्चे जल्दी बोर होना शुरू हो जाते है। इसलिए कुछ ऐसी ऐक्टिविटी रखें जिससे बच्चों का मन लगा रहे।इससे बच्चे इग्ज़ॉस्ट भी जल्दी नहीं होते।(Image Credit: travelynn Family)

बच्चों को हर चीज़ में शामिल करें

बच्चों को हर चीज़ में शामिल करें क्योंकि कई बार माँ-बाप अपने एंजॉय में बच्चों को शामिल नही करते। उन्हें यह बात महसूस नहीं होती। इसके लिए हमें समझना होगा कि बच्चों की रुचि और हमारी रुचि में फ़र्क़ है।(Image Credit: travel triangle)