बातें जो हमें 30 में पता चलती है लेकिन २० में पता होनी चाहिए

आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जो 20 की उम्र में हमें कोई नहीं बताता है। जब 30 की उम्र हमें उनके बारे में पता चलता है तब देर हो जाती है

Other's Opinion Don't Matter

यह बात हमें हमारी 20 की उम्र में सीख लेनी चाहिए कि दूसरों के विचारों हमारे लिए अहमियत नहीं रखते हैं। हमें खुद के विचारों की वैल्यू करनी सीखनी चाहिए। (Image Credit: Freepik)

What You Want Is More Important

आप क्या चाहते हैं यह सबसे ज्यादा इंपोर्टेंट है। यह जरूरी नहीं कि लोग आपके इच्छाओं पर क्या सोचते हैं या आपको आपकी प्रायोरिटी के लिए जज कर रहे हैं। (Image Credit: Freepik)

Money Can Buy Happines

बचपन से हमें सिखाया जाता है कि पैसे से हम खुशियां नहीं खरीद सकते। यह बात आप जितनी जल्दी समझ जाएंगे उतना आपके लिए अच्छा है कि पैसे से हम खुशियां खरीद सकते हैं।(Image Credit: Freepik)

People Don't Last Forever

कोई भी हमारी जिंदगी में हमेशा नहीं रहता है। लोगों का आना-जाना हमारी जिंदगी में लगा ही रहता है। हम इस बात को इतना जल्दी नॉर्मलाइज और स्वीकार कर कर लेंगे उतना ही हम काम दुखी होंगे। (Image Credit: Freepik)

Mental Health Is Imp Than Toxic Relation

यह बात समझने में हमें देरी लग जाती है कि टॉक्सिक रिलेशन को छोड़ना बुरी बात नहीं है। सबसे अच्छी बात यही है जब आप टॉक्सिक रिलेशन के ऊपर मेंटल हेल्थ को महत्वता दे रहे हैं। (Image Credit: Freepik)