औरतें अपने पर्स में जरूर कैरी करें यह महत्वपूर्ण चीजें

अपने काम के लिए या घूमने फिरने के लिए अक्सर इंसान को बाहर जाना पड़ता है। कुछ चीज़ें साथ में लेकर जाने से आपका सफ़र कंफर्टेबल हो जाता है। बाहर घूमते समय या ट्रैवलिंग के समय कुछ चीज़े ले जाना अत्यंत महत्वपूर्ण होता है ताकि आपका सफ़र अच्छा रहे। ऐसे में औरतें अपने पर्स में इन चीजों को जरूर कैरी करें (Image Credit - Pinterest)

मोबाइल फोन और चार्जर/पावर बैंक

आज के डिजिटल जमाने में, मोबाइल फोन तो जरूरी है, और साथ में चार्जर या पावर बैंक भी, ताकि बैटरी कभी खत्म न हो। (Image Credit - Pinterest)

मेकअप

थोड़ा टच-अप के लिए कुछ बेसिक मेकअप आइटम जैसे लिपस्टिक या लिप बाम, कॉम्पैक्ट पाउडर या कंसीलर इत्यादि रखले। (Image Credit - Freepik)

सेनेटरी उत्पाद

अप्रत्याशित स्थितियों के लिए सेनेटरी नैपकिन या टैम्पोन भी जरूरी हैं। (Image Credit - Freepik)

हैंड सैनिटाइजर और वेट वाइप्स

स्वच्छता बनाए रखने के लिए हैंड सैनिटाइजर और वेट वाइप्स भी पर्स के जरूरी सामान में से एक हैं। (Image Credit - Pinterest)

हेयर एक्सेसरीज

हेयर टाई या बॉबी पिन्स, जो भी हेयर इमरजेंसी हो, सॉल्व करने के लिए। (Image Credit - Pinterest)

धूप का चश्मा

धूप से बचने के लिए या स्टाइल के लिए धूप का चश्मा भी पर्स में रखा जा सकता है। (Image Credit - Pinterest)