ऐसी चीजें जिन के लिए खुद को जिम्मेदार मत माने

जिंदगी में बहुत बार ऐसा होता है कि हम उन चीजों का बोझ भी अपने ऊपर ले लेते हैं जिसके लिए आप जिम्मेदार नहीं होते। आप सिर्फ अपने शब्द, व्यवहार, ओपिनियन और सोच आदि के लिए जिम्मेदार हैं। उन चीजों के बारे में सोचने या स्ट्रेस लेने की जरूरत नहीं है जो आपके कंट्रोल में नहीं है। आईए जानते हैं कुछ ऐसी चीजें जिनके लिए आप जिम्मेदार नहीं है। (Image Credit: Pinterest)

Others opinion

दूसरे आपके बारे में क्या सोचते हैं इसके बारे में आपको सोचने की जरूरत नहीं है। इसलिए दूसरों के ओपिनियन से अपनी लाइफ को मत बदलें। अपने आप के ऊपर ध्यान दीजिए क्योंकि आप खुद को दूसरों के ओपिनियन से नहीं बदल सकते। (Image Credit: Pinterest)

Other person's happiness

आप अपने आस-पास सभी लोगों को खुश नहीं रख सकते। इसके लिए इन चीजों का बोझ अपने ऊपर मत ले। आप उनके लिए ऐसा स्पेस तैयार कर सकते हैं जिसमें वे हर्ट न हों लेकिन हर बार किसी को खुश नहीं रखा जा सकता। (Image Credit: Pinterest)

Someone's bad experience

हर किसी की लाइफ में कई बार ऐसे एक्सपिरिएंसेस हो जाते हैं जो बहुत बड़ा दुख देकर जाते हैं जैसे रिश्ता, फैमिली प्रॉब्लम्स, धोखा अपनों का छोड़ जाना आदि। इसके लिए आप जिम्मेदार नहीं है। आप ऐसे समय में उनका साथ दे सकते हैं। (Image Credit: Pinterest)

Others bad behavior

दूसरे अगर बुरा व्यवहार करते हैं जैसे चिल्लाना, गुस्से होना या फिर मारना यह आपकी गलती नहीं है। यह उनका किसी चीज के प्रति रिस्पांस है जिसके लिए आप जिम्मेदार नहीं है। (Image Credit: Pinterest)

Fixing other's problem

आपके पास कोई सुपर पावर नहीं है जिससे आप हर किसी की समस्या का समाधान कर सके । आप अपनी तरफ से कोशिश कर सकते हैं। आप परफेक्ट बनने की कोशिश ना करें। इससे चीज आपके लिए ही कठिन होगी। (Image Credit: Pinterest)

Things you can't control

कई बार हमारे ऊपर उन चीजों का भी बोझ आ जाता है जो हमारे कंट्रोल में नहीं होती। इसलिए उन चीजों का बोझ लेना छोड़ दे है। इससे आप अपने फोकस से भी भटक जाते हैं। (Image Credit: Pinterest)