Things You Must Know About Indira Gandhi
इंदिरा गांधी भारतीय पॉलिटीसीयन हैं जो 1966 से 1977 तक भारत की तीसरी प्रधानमंत्री के रूप मे काम किया है और फिर 1980 से 1984 मे उनकी हत्या तक उन्होंने काम किया है। (Image Credit: Pinterest)
इंदिरा गांधी भारतीय पॉलिटीसीयन हैं जो 1966 से 1977 तक भारत की तीसरी प्रधानमंत्री के रूप मे काम किया है और फिर 1980 से 1984 मे उनकी हत्या तक उन्होंने काम किया है। (Image Credit: Pinterest)
इंदिरा गांधी भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की इकलौती बेटी रही हैं। (Image Credit: Pinterest)
लाल बहादुर शास्त्री के अचानक मृत्यु के बाद इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री के पद को संभाला। (Image Credit: Pinterest)
इंदिरा गांधी भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री रही हैं। (Image Credit: Pinterest)
इंदिरा गांधी अपने पिता के बाद दूसरी ऐसी प्रधानमंत्री है जो लंबे समय तक भारत के प्रधानमंत्री के रूप मे काम की हैं। (Image Credit: Pinterest)
इंदिरा गांधी को आइरन लेडी के नाम से जाना जाता है। (Image Credit: Pinterest)
जब जवाहरलाल नेहरू प्रधानमंत्री के पद पर थे तब उन्होंने इंदिरा गांधी को पहले पर्सनल अससिस्टेंट के रूप में चुना। (Image Credit: Pinterest)
कम उम्र से काफी कुछ देखने के कारण वह समझ गई थी कि अंग्रेजों द्वारा बनाई चीजें लेने से उन्ही का फायदा होगा जिसके बाद उन्होंने खुद के खिलौने जला दिए क्योंकि वह इंग्लैंड के खिलौने थे। (Image Credit: Pinterest)
{{ primary_category.name }}