Things You Must Know About Indira Gandhi

इंदिरा गांधी भारतीय पॉलिटीसीयन हैं जो 1966 से 1977 तक भारत की तीसरी प्रधानमंत्री के रूप मे काम किया है और फिर 1980 से 1984 मे उनकी हत्या तक उन्होंने काम किया है। (Image Credit: Pinterest)

Daughter Of Jawaharlal Nehru

इंदिरा गांधी भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की इकलौती बेटी रही हैं। (Image Credit: Pinterest)

Replaced Lal Bahadur Shastri

लाल बहादुर शास्त्री के अचानक मृत्यु के बाद इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री के पद को संभाला। (Image Credit: Pinterest)

1st Female PM

इंदिरा गांधी भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री रही हैं। (Image Credit: Pinterest)

2nd Longest Serving PM

इंदिरा गांधी अपने पिता के बाद दूसरी ऐसी प्रधानमंत्री है जो लंबे समय तक भारत के प्रधानमंत्री के रूप मे काम की हैं। (Image Credit: Pinterest)

Iron Lady

इंदिरा गांधी को आइरन लेडी के नाम से जाना जाता है। (Image Credit: Pinterest)

Served As Personal Assistant To PM's Office

जब जवाहरलाल नेहरू प्रधानमंत्री के पद पर थे तब उन्होंने इंदिरा गांधी को पहले पर्सनल अससिस्टेंट के रूप में चुना। (Image Credit: Pinterest)

Burnt Her Dolls

कम उम्र से काफी कुछ देखने के कारण वह समझ गई थी कि अंग्रेजों द्वारा बनाई चीजें लेने से उन्ही का फायदा होगा जिसके बाद उन्होंने खुद के खिलौने जला दिए क्योंकि वह इंग्लैंड के खिलौने थे। (Image Credit: Pinterest)