Bedtime Routine: रात मे सोने से पहले इन गलतियों से बचें

दिन भर की थकान के बाद रात मे आराम की नींद काफी जरूरी होती है जहाँ आपका शरीर पूरी तरीके से रीलैक्स होता है। लेकिन रात मे सोने से पहले यह कुछ गलतियाँ है जो आपके स्लीप साइकल को बिगाड़ सकती हैं और इन गलतियों से बचना काफी जरूरी है। (Image Credit: Pinterest)

Heavy Exercise

आपको रात मे सोने से पहले कोई भारी एक्सर्साइज़, काफी कठिन काम जो आपके दिमाग पर जोर दे या किसी तरह के विडिओ गेम्स खेलना सही नहीं है क्योंकि इससे आपको सोने मे तकलीफ होती है और आपका दिमाग शांत नहीं रहता है। (Image Credit: Pinterest)

Any Electronic Devices

आपको सोने से करीब एक घंटे पहले फोन, लैपटॉप या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को अपने से दूर रखना चाहिए क्योंकि यह आपके नींद लाने वाले हॉर्मोन मेलोटोनिन को कम करता है। (Image Credit: Pinterest)

Caffeine and Nicotine

सोने से पहले कैफिन या निकोटिन लेने से यह आपके सोने मे दिक्कत ला सकता है। रात के समय आप कॉफी, चाय या सिगरेट से दूरी बनाए रखें। (Image Credit: Pinterest)

Heavy Meals

आप सोने से पहले भारी भोजन का सेवन न करें जिससे आपको डाईजेसन जैसी समस्या हो सकती है और यह आपको सोने मे तकलीफ दे सकता है। हमेशा रात के समय कुछ हल्का खा के सोएं। (Image Credit: Pinterest)

Alcohol

शराब आपके सेहत के लिए अच्छा नहीं होता है और रात मे सोने से पहले लेना और भी नुकसानदायक हो सकता है जो आपके स्लीप साइकल को खराब कर सकता है। (Image Credit: Pinterest)