Skincare: त्योहार के वक्त घर पर बैठे हाथों का करे Natural Manicure

कामकाज की हड़बड़ी में अक्सर औरतों को अपने स्किन केयर के लिए वक्त नहीं मिलता हैI पार्लर जाकर ट्रीटमेंट करना भी काफी मुश्किल हो जाता हैI ऐसे में घर पर समय निकालकर प्राकृतिक सामग्री से आप अपने हाथों का नेचुरल मेनीक्योर कर सकते है- (image credit- Pinterest)

ओलिव ऑयल एवं शुगर स्क्रब

एक एक्सफोलिएटिंग स्क्रब बनाने के लिए ओलिव का तेल और चीनी मिलाए। डेड स्किन सेल्स को हटाने और मॉइस्चराइज़ करने के लिए इसे अपने हाथों और नाखूनों पर धीरे से मालिश करे। नरम, चिकने हाथों के लिए गर्म पानी से धोए। (image credit- Pinterest)

शहद और नींबू भिगोएँ

गर्म पानी में शहद और ताज़ा नींबू का रस मिलाए। क्यूटिकल्स को मुलायम बनाने और नाखूनों को चमकाने के लिए अपने हाथों को 10-15 मिनट तक भिगोएँ। फ्रेश लुक के लिए क्यूटिकल्स को वुडेन स्टिक से धीरे से पीछे धकेले। (image credit- Pinterest)

दही और हल्दी का मास्क

एक पौष्टिक मास्क बनाने के लिए दही को एक चुटकी हल्दी पाउडर के साथ मिलाए। अपने हाथों पर लगाए, 15 मिनट के लिए छोड़ दे और फिर धो ले। यह काले धब्बों को हल्का करने में मदद करता है और त्वचा की रंगत को एकसमान करने में मदद करता है। (image credit- Pinterest)

एवोकाडो हैंड मास्क

पके हुए एवोकाडो को मैश करे और इसे अपने हाथों पर लगाए। रूखी त्वचा को हाइड्रेट और पुनर्जीवित करने के लिए इसे 20 मिनट तक लगा रहने दे। गर्म पानी से धोए और चिकने, अधिक कोमल हाथों का आनंद उठाए। (image credit- Pinterest)

दूध और बादाम का स्क्रब

पिसे हुए बादाम को दूध के साथ मिलाकर पेस्ट बना ले। एक्सफोलिएट करने और अशुद्धियाँ हटाने के लिए इस मिश्रण से अपने हाथों में धीरे से रगड़े। मुलायम त्वचा के लिए गुनगुने पानी से धोए और थपथपाकर सुखाए। (image credit- Pinterest)

नारियल तेल और गुलाब जल की मालिश

नारियल के तेल को उष्णतम गर्म करे और उसमें गुलाब जल की कुछ बूंदें मिलाए। बेहतर ब्लड सरकुलेशन और नाखूनों की मज़बूती के लिए अपने नाखूनों और क्यूटिकल्स पर ध्यान देते हुए अपने हाथों की मालिश करे। चिकनापन रहित फ़िनिश के लिए अतिरिक्त तेल हटा दे। (image credit- Pinterest)