Cyber Bulling: इन 5 टिप्स से बच सकते हैं साइबर बुलिंग से

जब टेक्नोलॉजी के माध्यम से जैसे सोशल मीडिया, ईमेल, गेमिंग, कॉल और टेक्स्ट आदि इन सब के जरिए कोई किसी को बुली या फिर हैरेस करता है उसे साइबर बुलिंग कहा जाता है।(Image Credit: Freepik)

Password Protect

हमेशा अपने डिवाइस या फिर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को पासवर्ड प्रोटेक्ट रखें। आपका पासवर्ड स्ट्रांग होना चाहिए ताकि हैकर उसे आसानी से फाइंड न कर सके।(Image Credit: Freepik)

Avoid Sharing Personal Information

कभी भी इंटरनेट के माध्यम से अपनी पर्सनल इनफॉरमेशन किसी को शेयर मत करें, जब तक आप उस व्यक्ति को अच्छी तरह से नहीं जानते हैं या फिर आपको उन पर पूर्ण रूप से भरोसा नहीं है।(Image Credit: Freepik)

Never Open Random Messages

आपके डिवाइस पर टेक्स्ट या फिर सोशल मीडिया पर ऐसे रेंडम मैसेज आते रहते हैं जिनका आपके साथ कोई भी लिंक नहीं होता है। ऐसे मैसेज को खोलने के पहले एक बार जरूर होते।(Image Credit: Freepik)

Block And Report

ऐसी कोई भी एक्टिविटी आपके मोबाइल पर होती है जो आपको फ्रॉड लग रही है तो आपको उसे तुरंत ही ब्लॉक और रिपोर्ट कर देना चाहिए।(Image Credit: Freepik)

Raise Awareness

साइबर बुलिंग का शिकार ज्यादा टीनएज होते हैं। आपको उन्हें इस बारे में एजुकेटेड करना चाहिए और जितना हो सकता है उन्हें इसके बारे में अवेयर जरूर करना चाहिए।(Image Credit: Freepik)