Safer Internet Day: महिलाएं Online Harassment से बचने के तरीके जानें

साइबर हरासमेंट में किसी को परेशान करने, डराने या अपमानित करने के लिए डिजिटल मीडिया का इस्तेमाल किया जाता है। चलिए इससे बचने के तरीके जानते हैं-

Report

जिस भी प्लेटफार्म पर आपके साथ साइबर हरासमेंट हुई है, वहां पर आपको उस व्यक्ति को ब्लॉक कर देना चाहिए।

Strong password

आपको अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का पासवर्ड स्ट्रांग करना चाहिए और हर अकाउंट के लिए अलग पासवर्ड का इस्तेमाल करना चाहिए।

Documentation

साइबर हरासमेंट के सभी सबूत अपने पास रखना चाहिए ताकि जब आप पुलिस के पास जाकर रिपोर्ट दर्ज करें तो वहां ये आपकी मदद कर सकते हैं।

Privacy Settings

सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर प्राइवेसी सेटिंग की चेक करें और उसे सख्त करें।

Public Information

आपको पब्लिक कंप्यूटर पर अपने लॉगिन डिटेल्स को और ना ही किसी प्राइवेट जानकारी को सेव नहीं करना चाहिए।

Multi Factor Authentication

आपको मल्टी फैक्टर ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करना चाहिए ताकि कोई भी आसानी से आपके अकाउंट को एक्सेस मत कर सके।

Join Network

ऐसे दोस्तों या ऑनलाइन कम्युनिटी से जुड़ें, जहाँ मेंबर, हरासमेंट के खिलाफ एक-दूसरे का सपोर्ट करते हैं। Reddit जैसे प्लेटफ़ॉर्म सलाह और मोरल सपोर्ट दे सकते हैं।