Top Educational YouTube Channels

आज के समय में जितना बच्चे स्कूल या ट्यूशन में नहीं पढ़ते होंगे उससे ज्यादा तो यूट्यूब मे पढ़ना पसंद करते हैं। कई ऐसे टीचर्स हैं जो यूट्यूब के जरिए बच्चों को ज्ञान देते हैं और कई परीक्षा में सफल होने में मदद भी करते हैं। (Image Credit: Pinterest)

Khan GS Research Centre

यह टॉप एजुकेशनल यूट्यूब चैनल मे से एक है जहाँ खान सर कई टॉप कॉमपिटिटिव परीक्षा की तैयारी करवाते हैं जैसे- UPSC, CDS, NDA, CAPF और कई अन्य परीक्षा। (Image Credit: khansirgs.in)

Physics Wallah

यह चैनल भी टॉप एजुकेशनल यूट्यूब चैनल मे से एक है जहाँ अलख पांडे सर स्कूल से लेकर कई कॉमपिटिटिव परीक्षा की तैयारी करवाते हैं। उनकी एक बायोपिक सीरीज भी आई थी जहाँ उनके ज़िंदगी के बारे मे बताया गया था। (Image Credit: Pinterest)

Mahendras

यह चैनल कई बच्चों को कॉमपिटिटिव परीक्षा मे सफल बनाने मे मदद करता है जैसे बैंक, रेलवे या कई ऐसे परीक्षा। (Image Credit: Wikipedia)

Fun With Science- FWS

अगर आपको विज्ञान मे दिलचस्पी है तो यह चैनल आपके लिए काफी बेहतर है जहाँ कई तरह के एक्सपेरीमेंट्स दिखाते हैं और साथ ही विज्ञान से जुड़े डीआईवाई हेक्स और मैजिक ट्रिक्स भी दिखाते है। (Image Credit: YouTube)

CA Rachana Phadke Ranade

अगर आप बिजनेस मे दिलचस्पी रखते हैं तो यह चैनल आपके लिए वाकई बेहतर होगा जहाँ फाइनेंसियल और स्टॉक मार्केट के कान्सेप्ट को समझाया जाता है। (Image Credit: Pinterest)