Top Female Social Media Influencers In India

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स वो होते है जिनको एक चीज मे कई ज्ञान होता है और वह बाकी लोगों को सोशल मीडिया द्वारा इन्सपाइर करते है या एनर्टैन करते है। यह भारत के कुछ सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स है जिनके बारे मे आपको जरूर पता होना चाहिए। (Image Credit: Pinterest)

Prajakta Koli

प्रजकता कोली एक भारतीय यूट्यूबर और ऐक्ट्रिस है जो अपने यूट्यूब चैनल MostlySane के लिए जानी जाती है। वह अपने चैनल मे कॉमेडी वीडियोज़ डालती है जो रोजगार की ज़िंदगी पर होती है। वह नेटफलिक्स के ड्रामा Mismatched मे मुख्य भूमिका भी निभाई है। (Image Credit: Pinterest)

Sejal Kumar

सेजल कुमार एक यूट्यूबर और विडिओ ब्लॉगर है जो फैशन, लाइफस्टाइल, ट्रैवल और एंटरटेनमेंट वीडियोज़ बनाती है। उन्हे काफी कम समय मे कई सबसक्रीबर्स मिले और 200 मिलियन तक वियुस भी मिले है। (Image Credit: Pinterest)

Barkha Singh

बरखा सिंह भारतीय ऐक्ट्रिस और फैशन इंफ्लुएंसर है जिन्होंने कई फिल्में और वेब शोज मे काम किया है। वह इंजीनियरिंग गर्ल्स और प्लीज फाइन्ड अटैच्ट जैसे वेब शोज मे भी नजर आई है। (Image Credit: Pinterest)

Masoom Mehta

मासूम मेहता भारत मे काफी फेमस ब्यूटी ब्लॉगर मे से एक है। वह काफी जानी मानी फैशन इंफ्लुएंसर है जिन्होंने अपने सफर की शुरुआत भारत के पहले फैशन ई-कॉमर्स वेबसाईट स्टाइल फीस्टा की सीईओ और फाउन्डर के रूप मे की है। (Image Credit: Pinterest)

Shalini Chopra

शालिनी चोपड़ा फैशन इंफ्लुएंसर्स है जो बंगलोर की रहने वाली है। कई लोग उन्हे "स्टाइल बाई नेचर" ब्लॉग के जरिए जानते है जो पूरी तरह से भारतीय फैशन को डेडीकेटेड है। (Image Credit: Pinterest)