Types of friends you should avoid

दोस्ती का रिश्ता दुनिया मे सबसे खूबसूरत रिश्ता है। दोस्त जो हमेशा हमारे साथ खड़े होते, हर सुख दुख मे साथ देते है, कोई भी मुसीबत आ जाए कभी हमारा साथ नहीं छोड़ते है। लेकिन कुछ ऐसे दोस्त भी होते है जिन से दूर रहना ही सही होता है। (Image Credit: Unsplash)

One-Sided Friendship

ऐसी दोस्ती जो एक तरफा है, जहाँ सिर्फ आप है जो दोस्ती मे कोई भी प्रयास करते है लेकिन आपको कुछ नहीं मिलता है। जब आपको उनकी जरूरत होती है तो वह आपकी मदद नहीं करते है और वह तभी आपके पास आते है जब उनको आपकी जरूरत हो और ऐसे दोस्तों से दूरी बनाए रखना ही सही है। (Image Credit: StyleCraze)

Competitive Friends

ऐसे दोस्त जो आपके सफलता से खुश होने के बजाय बस आपसे आगे जाने की कोशिस मे लगे रहते है। वह आपको दोस्त कम और कम्पेटिटर ज्यादा मानते है। उनको हमेशा डर रहता है की कही आप उनसे आगे ना निकल जाए। ऐसे दोस्त आपके खुशी मे कभी शामिल होना पसंद नहीं करते। (Image Credit: Practical Happiness)

Always Criticize

कुछ दोस्त ऐसे होते है जब भी आप उनके साथ हो तो वह कोई भी तरीके से मजाक की शुरुआत करते हुए आप पर टिप्पणी जरूर देंगे। आप क्या पहनते हो या कैसे बोलते हो उनको हर चीज मे आपकी आलोचना करना जरूरी लगता है। (Image Credit: Psychologies)

Unavailable when needed the most

ऐसे दोस्त जो सुख मे भले ही आपके साथ हो लेकिन जब आप पर कोई मुसीबत आती है तो वह साथ नहीं रहते और कोई न कोई बहाने से दूर हो जाते है। जो दोस्त आपके दुख मे साथ नहीं देते, जरूरत के समय कभी साथ खड़े नहीं होते उनसे दूर रहना ही सही है। (Image Credit; LoveDevani.com)

Talks bad about you

वह आपसे केवल दिखावे के लिए या जरूरत के लिए आपके सामने अच्छे से बात करते है और बाकियों से आपकी बुराई करते है, आपको लोगों के सामने बुरा साबित करते है तो ऐसे दोस्त आपके लिए बिल्कुल सही नहीं है। (Image Credit: Women)