Jealousy: जानिए ईर्ष्या कितने प्रकार की होती है?

ईर्ष्या एक बहुत आम इमोशन है जिसके बारे में हम अक्सर बात करते रहते हैं। अगर सामने वाले व्यक्ति के पास वो चीज है जो हमारे पास नहीं है उसे खतरा महसूस होता है। आइए जानते हैं यह कितने प्रकार की होती है-(Image Credit: freepik)

Romantic Jealousy

प्यार भी बड़ी अद्भुत चीज है। इसमें भी जलन आ जाती है। जब हम किसी ऐसे व्यक्ति को प्यार करते हैं जो किसी अन्य व्यक्ति को प्यार करता है तब ईर्ष्या की भावना आना अवश्य है।(Image Credit: freepik)

Sexual Jealousy

यौन जलन में व्यक्ति असलियत या अपनी सोच में इस बात से खतरा महसूस करता है कि उसका पार्टनर किसी दूसरे के साथ शारीरिक रिश्ते में शामिल तो नहीं है। बेसिकली ऐसा लगता है कि पार्टनर चीट कर रहा है।(Image Credit: freepik)

Sibling Rivalry

यह दो लोगों के बीच हो सकती है। जिसमें खुद के बीच कंपटीशन की भावना होती है। यह ज्यादातर बच्चों में दिखाई देती है लेकिन बड़े भी इसका शिकार हो सकते हैं।(Image Credit: freepik)

Attachment Jealousy

इस तरह की जलन में व्यक्ति अपने पार्टनर के अन्य रिश्तो के साथ भावनात्मक रवैया से जलन महसूस करता है। उसे लगता है कि वह व्यक्ति उसके साथ जुड़ा है। दूसरों के साथ उसके रिश्ते से इनसिक्योरिटी महसूस करता है।(Image Credit: Pinterest)

Power Jealousy

पावर सब चाहते हैं लेकिन जब कोई दूसरा पावर हासिल करता है तब हमें ईर्ष्या महसूस होती है। जैसे आपको प्रमोशन मिलने के बजाय किसी और को मिल गया(Image Credit: freepik)