Types Of Mehndi Designs
शादी या किसी त्योहार के समय हर महिलाये मेहंदी लगाना पसंद करती है जो हाथों को और भी ज्यादा खूबसूरत दिखाने मे मदद करती है। कई अलग-अलग तरीके के मेहंदी डिजाइन होती है जो आपको जरूर पता होना चाहिए। (Image Credit: Pinterest)
शादी या किसी त्योहार के समय हर महिलाये मेहंदी लगाना पसंद करती है जो हाथों को और भी ज्यादा खूबसूरत दिखाने मे मदद करती है। कई अलग-अलग तरीके के मेहंदी डिजाइन होती है जो आपको जरूर पता होना चाहिए। (Image Credit: Pinterest)
इंडियन मेहंदी को किसी भी शादी वाले ईवेंट मे लगाया जा सकता है। इस तरह की मेहंदी डिजाइन मे फ्लोरल और पैसले डिजाइन से हाथों को भर दिया जाता है। (Image Credit: Pinterest)
अरेबिक मेहंदी डिजाइन काफी मॉडर्न और सबसे अलग तरह की डिजाइन है। इस तरह की डिजाइन मे फ्लोरल और ज्योमेट्रिकल पैटर्न होते है और यह काफी आसानी से बन जाती है। यह काफी सिम्पल और बेहतरीन लगता है। (Image Credit: Pinterest)
मोरोकन मेहंदी डिजाइन काफी ज्यादा आसान होता है जिसे कोई भी बना सकता है और साथ ही यह काफी बेहतरीन और ट्रेंडी लगता है जिसमे डायमंड शैप की डिजाइन से भरी होती है। (Image Credit: Pinterest)
जो महिलाये ज्यादा भरा हुआ डिजाइन नहीं पसंद करती उनके लिए यह काफी अच्छा ऑप्शन है जो हाथों मे किसी ज्वेलरी की तरह डिजाइन होती है और यह बेहद खूबसूरत लगता है साथ ही आपको किसी ज्वेलरी की भी जरूरत नहीं होती। (Image Credit: Pinterest)
अक्सर लोग दर्द के कारण टैटू बनाने से डरते है और ऐसे मे उन लोगों के लिए यह मेहंदी सबसे बेस्ट है जिसमे टैटू की तरह शरीर के किसी भी हिस्से मे डिजाइन बनाई जाती है। (Image Credit: Pinterest)
{{ primary_category.name }}