Manifestation के लिए इन बातों का रखें खास ध्यान

मेनिफेस्टेशन एक आईडिया है जिसमें हम यह विश्वास कर करते हैं कि हम कुछ कर सकते हैं और हम अपनी सारी ऊर्जा उस दिशा में लगाना शुरू कर देते हैं। आईए जानते हैं कि कैसे आप मेनिफेस्टेशन कर सकते हैं?

Define Your Goal

सबसे पहले आप इस बात का फैसला लें कि आप अपनी जिंदगी में क्या चाहते हैं और फिर उसको मेनिफेस्ट करना शुरू कर दें।

Visualization

मेनिफेस्टेशन में विजुलाइजेशन का भी योगदान है। इसमें आप खुद को उस पोजीशन पर पाते हैं जहां पर आप पहुंचाना चाहते हैं।

Positive Affirmation

आपको बार-बार पॉजिटिव स्टेटमेंट को दोहराना चाहिए ताकि आपके दिमाग को याद रहें कि आप क्या चाहते हैं।

Action

बहुत सारे लोगों को ऐसा लगता है कि अगर वह अपने गोल के बारे में हर दिन सोचेंगे तो वह पूरा हो जाएगा। यह सिर्फ आधा काम है। इसके साथ-साथ आपको एक्शंस भी लेने पड़ेंगे।

Step Out Of Comfort Zone

जिंदगी में कुछ भी अचीव करने के लिए आपको अपने कंफर्ट जोन से निकलना ही पड़ता है और मेनिफेस्टेशन के दौरान भी आपको ऐसा करना ही पड़ेगा।

Gratitude

जिंदगी में आगे बढ़ना और अपने गोल के लिए काम करना बहुत जरूरी है लेकिन इसके साथ-साथ जो आपके पास अभी है उसके लिए भी आपको आभार प्रगट करना चाहिए।

Believe On Yourself

जो चीजें आपको पीछे धकेलती हैं आपको उनके ऊपर काम करना चाहिए जैसे नेगेटिव थॉट्स या फिर सेल्फ डाउट को निकाल देना चाहिए।