Advertisment

Vidya Balan Sherni Film : फारेस्ट अफसर के लिए विद्या का ट्रांसफॉर्मेशन

author-image
Swati Bundela
New Update
Vidya Balan Sherni Film - बॉलीवुड एक्टर्स हमेशा से ही फिल्मों के लिए किये गए बदलाव के लिए जाने जाते हैं। ये सालों और महीनों फिल्म के रोल के लिए अपनी बॉडी पर काम करते हैं। ये अपने करैक्टर पर डाइट पर चाल चलन पर सभी पर बहुत काम करते हैं तब जाकर ये अलग अलग किरदार निभा पाते हैं।

Advertisment

शेरनी फिल्म के प्रोड्यूसर का विद्या को लेकर क्या कहना है ?



कुछ समय पहले हुमा कुरेशी और कंगना रनौत इतने फिल्म के लिए किये गए ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर चर्चा में थीं। शेरनी के प्रोड्यूसर विक्रम मल्होत्रा ने कहा कि विद्या बालन ने इस रोल के लिए अपने आपको बहुत अच्छे से तराशा है। ये हमेशा से इस रोल के लिए सर्फ विद्या को चाहते थे और कोई दूसरी एक्ट्रेस इनके दिमाग में नहीं थी।
Advertisment


फिल्म में विद्या बालन क्या स्टोरी दिखाती हैं ?



फिल्म में, हम
Advertisment
विद्या बालन को एक जंगली बाघिन की तलाश में एक महिला वन अधिकारी की भूमिका निभाते हुए देखते हैं। ग्लिट्ज और ग्लैम से दूर, बालन एक ऐसे अधिकारी की भूमिका निभाते हैं जो अनुशासित और तेज-तर्रार है। बालन ने अपने रोल की तैयारी के लिए रेला लाइफ में वन अधिकारी से भी मुलाकात की थी।



मेल डोमिनेटेड क्षेत्र में एक महिला अधिकारी होने के नाते बालन के चरित्र की काफी छानबीन और आलोचना होती है। ट्रेलर में, कुछ लोगों को उसके लिंग के कारण अधिकारी के काम और उपलब्धियों को लगातार कम करते देखा जा सकता है। ट्रेलर की शुरुआत में, पुरुष पात्रों में से एक कहता है, "जब यहाँ कोई समस्या है और उन्होंने एक महिला अधिकारी को भेजा है," स्पष्ट असंतोष व्यक्त करते हुए।



शेरनी एक महिला पुलिस अधिकारी जो एक लुप्तप्राय जानवर को खोजने के मिशन पर है, वह भी खुद बाघिन की तरह है, क्योंकि वे दोनों जीवित रहने और अपने-अपने क्षेत्रों के लिए लड़ने के लिए संघर्ष करती हैं। फिल्म 18 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज के लिए तैयार है।
एंटरटेनमेंट
Advertisment