पेरेंट्स अपने टीनएज बच्चों की मेंटल हेल्थ का ऐसे रखें ध्यान

पेरेंट्स के लिए टीनएज बच्चों के साथ मैनेज करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। चलिए जानते हैं कि कैसे पेरेंट्स अपने टीनएजर की मेंटल हेल्थ का ध्यान रख सकते हैं?

Open Communication

टीनएज बच्चों के साथ खुलकर बात करना बहुत जरूरी है क्योंकि इस समय उन्हें आपकी जरूरत होती है।

Active Listening

टीनएजर्स को ध्यान से सुनें। उनके इमोशंस को वैलिडेट करें ताकि उन्हें अकेलापन महसूस ना हो।

No Judgement

टीनएजर को कभी भी जज मत करें। इससे उन्हें पेरेंट्स के साथ भी असुरक्षित महसूस होगा और वह आपके साथ बातचीत करने में झिझक महसूस करेगा।

Support

बच्चों को कभी भी मुश्किल समय में अकेला मत छोड़े। इससे उसकी मानसिक समस्याएं बढ़ सकती हैं। हमेशा ही उसके साथ में खड़े रहे और गलती को ठीक करने का मौका दें।

Show Some Love

टीनएजर को अपना प्यार जरूर दिखाएं। बहुत सारे पेरेंट्स बच्चों की इस उम्र में उन्हें प्यार दिखाना बंद कर देते हैं लेकिन ऐसा मत करें।

Praise

बच्चों की अचीवमेंट के लिए शाबाशी जरूरी दें। इससे उनकी खुशी दुगनी होगी और उन्हें अच्छा लगेगा।

Personal Space

बच्चों की पर्सनल स्पेस में घुसने की कोशिश मत करें। उनकी प्राइवेसी की रिस्पेक्ट करें।