कौन सी है बॉलीवुड की बेहतरीन रॉमकॉम फिल्में?

आज के युग में जहां बॉलीवुड में कई तरह के कमर्शियल एवं सोशल फिल्में बनती है वही ऐसी भी जनता है जो बॉलीवुड की उन पुराने रॉमकॉम फिल्मों को याद करते हैं जिनमें प्यार दोस्ती एवं तकरार का एहसास एक साथ हुआ करता था जैसे कि- (image credit- Prime Video)

वेक अप सिड (2009)

सिद्धार्थ यानी सिड (रणबीर कपूर) जो जीवन में अपने लक्ष्य से अनजान है अपने पिता से तकरार के बाद अपने नए दोस्त आयशा (कोंकणा सेन शर्मा) साथ रहना शुरू कर देता है जिसके साथ उसे धीरे-धीरे जीवन में अपने लक्ष्य का आभास होता हैI (image credit- IMDb)

अंजना अंजनी (2010)

आकाश (रणबीर कपूर) और कियारा (प्रियंका चोपड़ा) दोनों अपने-अपने जीवन से मायूस जीने की आशा खो बैठते हैं लेकिन एक दूसरे से मिलकर उन्हें फिर से जिंदगी को नए नजरिए से देखने का मौका मिलता हैI (image credit- IMDb)

यह जवानी है दीवानी (2013)

जीवन को खुलकर जीने वाला बनी (रणबीर कपूर) अपने सपनों को पूरा करते-करते वह अपनों से कहीं ना कहीं दूर चला जाता हैI फिल्म में रणबीर के अलावा दीपिका पादुकोण, कल्कि केक्लीन एवं आदित्य रॉय कपूर मुख्य भूमिका निभाते हैंI (image credit- IMDb)

इश्क विश्क (2003)

राजीव (शाहिद कपूर) और पायल (अमृता राव) दोनों बचपन के पक्के दोस्त है लेकिन राजीव का कॉलेज में मशहूर होने की चाह उन दोनों की दोस्ती को नुकसान पहुंचाती है लेकिन राजीव के लिए प्रिया का स्नेहा उसे अपनी गलती का एहसास दिलाता हैI (image credit- IMDb)

हसी तो फसी (2014)

निखिल (सिद्धार्थ मल्होत्रा) जो अपने मंगेतर करिश्मा (अदा शर्मा) को खुश रखने की हर मुमकिन कोशिश करता है लेकिन हार जाता हैI मीता (परिणीति चोपड़ा) के आने के बाद उसे एहसास होता है की मीता उसे सबसे ज्यादा समझती हैI (image credit- IMDb)

मेरी प्यारी बिंदु (2017)

कोलकाता के शहर में बसे अभिमन्यु (आयुष्मान खुराना) और बिंदु (परिणीति चोपड़ा) बचपन के साथी है जो एक दूसरे से प्यार करते हैं लेकिन बिंदु के करियर में रुकावट के बाद इस रिश्ते से वह पीछे हट जाती है और दूर चली जाती हैI (image credit- IMDb)