जानिए 2023 के बेहतरीन Pan India ओटीटी कंटेंट

2023 में ओटीटी में कई लाजवाब फिल्में एवं सीरीज़ रिलीज़ की गई लेकिन क्या आपको पता है कि इन फिल्मों में से कई ऐसी पैन इंडियन कंटेंट भी है जो दर्शकों को बहुत पसंद हैI ओटीटी की दुनिया में हर एक भाषा से जुड़ी बेहतरीन कंटेंट मौजूद हैंI (image credit- Prime Video)

जिगर्ठंडा डबल X (Netflix)

यह एक तमिल फिल्म है जोकि 2014 की फिल्म जिगर्ठंडा का प्रीक्वेल हैI यह कहानी तमिलनाडु की है जहां पर एक गैंगस्टर और एक निर्देशक हाथ मिलाते हैं एक पश्चिमी फिल्म बनाने के लिएI फिल्म में राघव लॉरेंस एसजे सूर्य और निमिषा सजायां मुख्य किरदार निभा रहे हैंI (image credit- IMDb)

लियो (Netflix)

यह फिल्म 2023 की सबसे हाईएस्ट ग्रॉसिंग तमिल फिल्म हैI लियो दास (विजय) एक कैसे चलता है लेकिन चीज उसके लिए काफी मुश्किल हो जाती है जब वह किसी तरह से ड्रग्स से जुड़ जाता हैI फिल्म में तृषा कृष्णण एवं संजय दत्त मुख्य भूमिका निभा रहे हैंI (image credit- IMDb)

धूथा (Amazon Prime)

यह एक तेलुगू हॉरर फिल्म है जिसके मुख्य पात्र सागर वर्मा (नागा चैतन्य) हैI उनके पत्रकारिता जीवन में कई उतार-चढ़ाव आने लगते है जब वह देखते है कि अखबार में जो भी घटनाएं छप रही है वह उन्हीं के जीवन में भी हो रही हैI (image credit- IMDb)

स्वीट कारम काफी (Amazon Prime)

यह एक तमिल वेब सीरीज है जहां तीनों वीडियो की महिलाएं अपनी सोच के साथ एक साथ एक ही घर में निवास करती है और अपने जीवन को नए सिरे से जीने की कोशिश करती हैI फिल्म में लक्ष्मी, मधु एवं शांति बाला चरण मुख्य भूमिका निभा रही हैंI (image credit- IMDb)

आबार प्रलय (Zee5)

यह एक बंगाली क्राईम थ्रिलर वेब सीरीज है जहां क्राइम ब्रांच के ऑफिसर अनिमेष (शाश्वत चटर्जी) दत्त एक मिशन पर है पश्चिम बंगाल के सुंदरबन में चल रही चाइल्ड ट्रैफिकिंग अर्थात बच्चों के व्यापार के असली गुनहगार को पकड़ने के लिएI (image credit- IMDb)