कौन सी है अब तक की Bollywood की सबसे बेहतरीन फिल्में?

2023 बॉलीवुड के लिए एक सबसे अनोखा साल था जहां पर लोग फिर से थिएटर में इकट्ठा हुए और दोबारा थिएटर में अपने फेवरेट हीरो को देखकर उनके शोर गूंजने लगीI इस साल दर्शकों को कुछ बेहतरीन फिल्में देखने का मौका मिला जैसे कि- (image credit- Business Of Cinema)

मिसेस चटर्जी वर्सिज नॉर्वे

यह फिल्म में देवीका चटर्जी (रानी मुखर्जी) एक मां की कहानी है जहां वह अपने बच्चों के हक के लिए लड़ती हैI नॉर्वे के पूरे कानून के विरुद्धI यह असल जिंदगी की कहानी से प्रेरित हैI फिल्म में अनिर्बन चैटर्जी एवं जिम सार्भ जैसे कलाकार भी शामिल थेI (image credit- IMDb)

सत्य प्रेम की कथा

समीर विध्वंस द्वारा निर्देशित यह फिल्म आम लव स्टोरी की कहानी से बिल्कुल अलग निकलीI कहां अहमदाबाद के मध्यवर्गीय परिवार का लड़का सत्तू (कार्तिक आर्यन) ने अपनी बीवी कथा (कियारा आडवाणी) की न्याय के लिए न केवल लड़ा बल्कि उसे प्रोत्साहित भी कियाI (image credit- IMDb)

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी

करण जौहर की निर्देशित यह फिल्म आज के जमाने की रॉकी (रणवीर सिंह) एवं रानी (आलिया भट्ट) की मॉडर्न लव स्टोरी लेकिन उन दोनों के परिवारों के बीच के तकरार एवं आदर्शों को दिखाते हुए दर्शायी गई हैI (image credit- IMDb)

ओएमजी 2

इस फिल्म के द्वारा समाज का ध्यान विद्यालयों में सेक्स एजुकेशन की आवश्यकता की ओर केंद्रित किया गया हैI फिल्म में पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम एवं अक्षय कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई हैI (image credit- IMDb)

12th फेल

आईपीएस ऑफिसर मनोज शर्मा एवं आईआरएस ऑफीसर श्रद्धा जोशी के असल जिंदगी के कहानी पर आधारित इस फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लियाI फिल्म में विक्रांत मेसे और मेधा शंकर ने मुख्य भूमिका निभाईI (image credit- IMDb)

जवान

शाहरुख खान की यह फिल्म बॉलीवुड के अब तक के सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म मानी जा रही हैI फिल्म का निर्देशन किया है एटली ने जहां देश के वर्ग विभाजन एवं आर्थिक स्थिति को कमर्शियल तरीके से दर्शाया गया हैI (image credit- IMDb)

सेम बहादुर

मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित यह फिल्म भारतीय आर्मी ऑफिसर सेम मानिकशो के जीवन पर आधारित है जो ऐसे पहले आर्मी थे जिन्हें फील्ड मार्शल के पद में प्रमोट किया गया थाI फिल्म में विकी कौशल सेम जी की भूमिका निभा रहे हैI (image credit- IMDb)