2023 को अलविदा कहे इन Bollywood Films का मजा लेते हुए

यह साल वाकई में बॉलीवुड के लिए कोविड के बाद सबसे सुनहरा साल रहा क्योंकि हमारे फिल्म थिएटर फिर से लोगों की किलकारियों से गूंजने लगीI लेकिन आने वाले दिनों में और भी कई दिलचस्प और रोमांचक फिल्में रिलीज़ होने जा रही है जैसे कि (image credit- Gadgets 360)

खिचड़ी 2: मिशन पाँटूकिस्तान (17th December)

मशहूर टीवी सिटकॉम खिचड़ी फिर से अपनी पहली फिल्म के बाद दोबारा थिएटर में कमबैक करने वाली है अपनी अगली के द्वारा जहां पूरा परिवार पाँटूकिस्तान नामक जगह में फस जाता हैI इस फिल्म में सुप्रिया पाठक, आनंग देसाई एवं प्रतीक गांधी जैसे कलाकार शामिल हैI (image credit- IMDb)

फर्रे (24th November)

सलमान खान के प्रोडक्शन में बनी यह फिल्म उनकी भांजी अलिज़ेह अग्निहोत्री की डेब्यू फिल्म है जहां वह नियति नामक किरदार निभा रही है जो एक चीटिंग रॉकेट में फंस जाती हैI इसके अलावा जैन शो भी इस फिल्म में निगेटिव किरदार निभाएंगेI (image credit- IMDb)

एनिमल (1st December)

संदीप रेड्डी वांगज द्वारा निर्देशित यह फिल्म काफी डार्क और हिंसक होने वाली है जहां रणबीर कपूर काफी क्रूर भूमिका में दिखनेवाले हैI इसके अलावा फिल्म में अनिल कपूर, रश्मिका मंडाना एवं बॉबी देओल जैसे कलाकार शामिल हैI (image credit- IMDb)

सेम बहादुर (1st December 2023)

यह फिल्म भारत के पहले फील्ड मार्शल सेम मैनिकशो के जीवन पर आधारित है जहां उन्होंने 1971 के इंडो- पाकिस्तान जंग का नेतृत्व किया थाI इस फिल्म को निर्देशित किया है मेघा गुलजार ने और विकी कौशल फिल्म में सेम बहादुर की भूमिका निभा रहे हैI (image credit- Gadgets 360)

मैरी क्रिसमस (8th December)

यह फिल्म एक क्राईम थ्रिलर पर आधारित है जहां कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति मुख्य किरदार में देखे जाएंगेI इसके अलावा राधिका आप्टे एवं अदिति गवारिकर जैसे कलाकार भी फिल्में शामिल है फिल्म को निर्देशित किया है श्रीराम राघवन नेI (image credit- IMDb)

डंकी (22nd December)

राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित यह फिल्म दोस्तों की एक ग्रुप के संघर्षों पर आधारित है जो विदेश में जाकर बसने की मंशा रखते हैI फिल्म में शाहरुख खान, तापसी पन्नू और विकी कौशल मुख्य भूमिका निभा रहे हैI (image credit- IMDb)

मैं अटल हूं (25th December)

यह फिल्म देश के दसवीं प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के जीवन पर आधारित है जिनकी भूमिका फिल्म में पंकज त्रिपाठी निभा रहे हैं फिल्म का निर्देशन किया है रवि जादव नेI फिल्म अटल जी के जन्मदिन पर रिलीज़ की जाएगीI (image credit- IMDb)