देखिये Konkona Sen Sharma के कुछ आईकॉनिक किरदार

कोंकणा सेन शर्मा उन चुनिंदा भारती अभिनेत्री में से हैं जिन्होंने बंगाली एवं हिंदी फिल्मों में अपनी असाधारण अभिनय का सबूत दियाI उनकी मां चर्चित अभिनेत्री एवं निर्देशक अपर्णा सेन की तरह उन्होंने भी कई क्रिएटिव फिल्मों में काम किया हैI (image credit- Instagram)

एक जे आच्छे कोन्या

हालांकि इससे पहले भी कोंकणा ने एक चाइल्ड आर्टिस्ट के बतौर एक बंगाली फिल्म में काम कर चुकी थी लेकिन युवावस्था में यह उनकी पहली डेब्यू फिल्म थीI फिल्म बंगाली में थी और इसे दर्शकों की खूब प्रशंसा मिलीI (image credit- IMDb)

मिस्टर एंड मिसेस अय्यर

अपर्णा सेन द्वारा निर्देशित इस फिल्म को अंग्रेजी में शूट किया गया था जहां कोंकणा ने मीनाक्षी अय्यर का किरदार निभाया थाI कोंकणा की लाजवाब अभिनय के बतौर उन्हें उस साल नेशनल फिल्म अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्ट्रेस से सम्मानित किया गया थाI (image credit- BookMyShow)

पेज 3

यह फिल्म कोंकणा की पहली हिंदी फिल्म थी जहां उन्होंने माधवी शर्मा नामक जर्नलिस्ट का किरदार निभाया थाI अपने इस फिल्म के शानदार परफॉर्मेंस से वह लोगों में काफी लोकप्रिय हुईI उन्हें जि सिने बेस्ट फीमेल डेब्यू का अवार्ड भी मिलाI (image credit- IMDb)

15 पार्क एवेन्यू

अपर्णा सेन द्वारा निर्देशित इस फिल्म को नेशनल अवार्ड फॉर बेस्ट फीचर इंग्लिश फिल्म का अवार्ड मिला था जहां कोंकणा ने मीठी नामक एक मानसिक तौर से अस्वस्थ लड़की का किरदार निभाया थाI उनकी अभिनय देखकर लोग दंग रह गएI (image credit- IMDb)

दोसार

इस फिल्म को न केवल नेशनल अवार्ड मिला बल्कि इसे कई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाया गया जहां कोंकणा ने अपने किरदार कावेरी चटर्जी के अद्भुत अभिनय के लिए न्यू यॉर्क फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीताI (image credit- IMDb)

लाइफ इन...ए मेट्रो

अनुराग बसु की निर्देशित इस फिल्म में कोंकणा को इरफान खान के साथ काम करने का मौका मिला जहां उन्होंने श्रुति घोष का किरदार निभाया जो अपने प्यार की तलाश में थीI फिल्म में बड़ी खूबसूरती से उन्होंने अपने किरदार के विकास को दर्शाया हैI (image credit- Rotten Tomatoes)

लागा चुनरी में दाग

यशराज प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित इस फिल्म में कोंकणी रानी मुखर्जी की बहन शुभी का किरदार निभाया थाI अपने परफॉर्मेंस के लिए कोंकण को फिल्म फेयर बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के अवार्ड से सम्मानित किया गया थाI (image credit- komparify)

वेक अप सिड

फिल्म में कोंकणा ने पहली बार रणबीर कपूर के साथ काम किया था जहां उन्होंने आयशा बनर्जी का किरदार निभायाI आज भी यह किरदार इस फिल्म के फैंस के दिल के बहुत करीब है जहां उन्होंने अपनी मासूमियत और नेचुरल एक्टिंग से सभी दर्शकों का दिल जीत लिया थाI (image credit- Pinterest)

इति मृणालिनी

इस फिल्में अपने अतुलनीय अभिनय की बदौलत कोकण को फिर से एक बार न्यूयॉर्क फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्ट्रेस के अवार्ड से सम्मानित किया गया था जहां उन्होंने मृणालिनी नामक किरदार के द्वारा एक अभिनेत्री के जीवन के उतार- चढ़ाव को बखूबी दर्शायाI (image credit- Justdial)

डॉली किटी और वह चमकते सितारे

यह फिल्म कोंकणा की ओटीटी में डेब्यू फिल्म रही जहां कोंकणा के किरदार डॉली के कारण उन्हें क्रिटिक्स ने खूब सराहा और उनके अलावा फिल्म में भूमि पेडणेकर ने भी मुख्य किरदार निभाया हैI (image credit- IMDb)