जानिए कौन से है भारत के सबसे पसंदीदा TV Sitcom

टीवी में इमोशनल, रोमांस जैसे शोस तो हर कोई देखता है लेकिन भारतीय टेलीविजन में ऐसे भी कुछ शोस बने है जो दर्शकों के दिलों में घर कर गएI अपने थके हारे जीवन से आराम पाने के लिए अब भी दर्शक इन शोस को देखा करते हैI (image credit- Pinterest)

हम पांच

ज़ी टीवी पर आने वाला यह शो आनंद माथुर (अशोक सराफ) के परिवार पर आधारित है जहां उसकी बीवी और पांच बेटियां रोज कुछ ना कुछ तमाशा करती ही रहती हैI यह शो बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन का डेब्यू शो थाI (image credit- IMDb)

सराभाई वर्सेस सराभाई

स्टार वां पर आने वाला यह कॉमेडी सीरियल आज भी लोग देखते हैं जहां मिडिल क्लास की आदतें रखने वाली मोनिशा एक हाई क्लास वाले साराभाई परिवार में शादी करती हैI सीरीज में सतीश शाह, रत्न पारेख और रूपाली गांगुली जैसे कलाकार शामिल हैI (image credit- IMDb)

खिचड़ी

स्टार वां पर आने वाली यह कॉमेडी सीरियल एक मध्यवर्गीय गुजराती तुलसीदास पारेख की अतरंगी परिवार के घटनाओं पर आधारित है सीरियल में आनंग देसाई राजीव मेहता सुप्रिया पाठक एवं वंदना पाठक जैसे कलाकार शामिल हैI (image credit- Just Watch)

शरारत

स्टार प्लस पर आने वाली यह शो तीन जादूगरनी की कहानी है जहां सुषमा मेहरा (फरीदा जलाल) अपनी जादू की विरासत पहले अपनी बेटी( पूनम नरूला) फिर अपनी पोती जिया (श्रुति सेठ) को सौंपती हैI यह शो उनके जादू से जुड़े खट्टे मीठे के शो पर आधारित हैI (image credit- IMDb)

तारक मेहता का उल्टा चश्मा

यह शो अभी तक के भारत का सबसे लांगेस्ट रनिंग कॉमेडी सीरियल है जहां गोकुलधाम सोसायटी में बसे विभिन्न धर्मो से आने वाले परिवार एक साथ मिलजुल कर एक परिवार के जैसे रहते है जहां दिलीप जोशी जेठालाल और दिशा वकानी दया का मुख्य किरदार निभा रहे हैI (image credit- IMDb)

बेस्ट ऑफ़ लक निक्की

यह शो अमेरिकन सीरीज़ बेस्ट ऑफ़ लक चार्ली की हिंदी अनुवाद है जो डिज्नी चैनल पर टेलीकास्ट होती थीI कहानी अवतार और हिमानी सिंह के तीसरे बच्चे निक्की और उसके अतरंगी परिवार के मजेदार कारनामों पर आधारित हैI (image credit- Hotstar)