जानिए Netflix के Trending शो और फिल्मों के बारे में

पिछले कुछ हफ्तों में नेटफ्लिक्स पर ऐसे कई फिल्में एवं वेब सीरीज़ रिलीज़ की गई जिसने दर्शकों के होश उड़ा दिएI यदि आप कुछ ट्रेडिंग देखने की कर रहे है प्लानिंग तो नेटफ्लिक्स पर दर्शकों द्वारा पसंद किए गए इन कहानियों को जरूर देखेI (image credit- The Drift Post)

लियो

यह फिल्म लियो के बारे में है जिसके अतीत से जुड़े कुछ राज उसके परिवार को नुकसान पहुंचा सकती है जिन्हें बचाने के लिए वह किसी भी हद तक जा सकता हैI फिल्म में विजय, संजय दत्त एवं तृषा मुख्य किरदार निभा रहे हैI (image credit- IMDb)

द रेलवे मैन

यह वेब सीरीज़ 1984 में हुए भोपाल गैस ट्रेजेडी पर आधारित है जहां रेलवे से जुड़े कर्मचारी अपनी जान दाव पर लगा देते है शहर के नागरिकों को बचाने के लिए सीरीज़ में आर माधवन केके मेनन एवं बाबिल खान मुख्य किरदार निभा रहे हैI (image credit- IMDb)

जवान- एक्सटेंडेड कट

यह बॉलीवुड की इस साल की अब तक की सबसे बड़ी हिट फिल्म जवान की 15 मिनट की एक्सटेंडेड कट हैI फिल्म में आजाद (शाहरुख खान) देश बदलने और अपने माता-पिता पर हुए अत्याचार का बदला लेने के लिए निकल पड़ता हैI (image credit- IMDb)

मिशन रानीगंज

यह फिल्म 1989 पर आधारित रानीगंज कोलफील्ड घटना के बारे में है जहां जसवंत सिंह गिल (अक्षय कुमार) नमक एक वीर माइनिंग इंजीनियर सुरंग में फंसे सभी माइनर्स को कामयाबी से निकल खाना लाता हैI (image credit- IMDb)

कालापानी

यह कहानी अंडमान और निकोबार आईलैंड्स में शुरू होती है जहां कई लोग फंस जाते हैं और उनके बचने की कोई गुंजाइश नहीं है जब तक उन्हें वहां फैल रहे बीमारी का उपचार नहीं मिल जाताI सीरीज में आशुतोष गवारिकर मोना सिंह एवं अमय बाग जैसे कलाकार शामिल हैI (image credit- IMDb)

मिशन मजनू

यह फिल्म अमनदीप सिंह (सिद्धार्थ मल्होत्रा) की कहानी है जोकि एक रॉ एजेंट है और 1971 के भारत पाकिस्तान जंग में पाकिस्तान की न्यूक्लियर हथियारों की क्षमता परखने के लिए उन्हें स्पाई के बतौर वहां भेजा जाता हैI (image credit- IMDb)