What is LGBTQIA

यह एक टर्म जो किसी भी व्यक्ति की Sexual orientation के बारे में बात करती है। यह Umbrella एक है जिसमें lesbian, gay, bisexual, transgender, queer, intersex and asexual शामिल है।

Lesbian

लेस्बियन का मतलब है जिस महिला की Sexual orientation महिला के लिए होती है। इसमें महिला शारीरिक और रोमंटिक तौर पर भी महिला से ही आकर्षित होती है। यह बिलकुल नार्मल है।

Gay

यह टर्म मर्दो के लिए होती है. इस Sexual orientation में मर्दो का आक्रषण अपने जेंडर से ही होता है।

Bisexual

यह भी एक टर्म है जिसमें व्यक्ति को सेक्सुअल अट्रैक्शन एक से अधिक जेंडर की तरफ हो सकती है। इस स्थिति में व्यक्ति अपने ही लिंग के प्रति भी आकर्षित हो सकता है। यह कोई बीमारी नहीं है जिसे इलाज की जरूरत है।

Transgender

ट्रांसजेंडर भी इस कम्युनिटी का हिस्सा है। इसमें व्यक्ति न ही मर्द होता है और न औरत यह इन दोनों का मेल होता है या फिर मर्द और औरत दोनों में से कोई एक हो सकता है।

Queer

Queer: क्वीर लोग वे होते है जो अपनी सेक्सुअल ओरिएंटेशन तह नहीं कर पाते है. यह लोग ना लेस्बियन, गे, ट्रांसजेंडर आदि किसी श्रेणी में अपने आप को नहीं रखते है।

Intersex

इंटरसेक्स ऐसे लोगो की श्रेणी है जो न ही मर्दों में और न ही औरतों में शामिल होते है। इनके गुप्तांग भी जन्म से अस्पष्ट नहीं होते है।

Asexual

असेक्सुअल में व्यक्ति को किसी भी तरीके से सेक्सुअल अट्रैक्शन नहीं होती है। यह लोग सेक्स या हस्तमैथुन करते है। यह कोई सेक्सुअल डिसफंक्शन या ब्रम्चार्य भी नहीं है।