Koffee With Karan 8: क्या है इस सीज़न की खास झलक?

Disney+Hotstar शो कॉफी विद करण के 2 एपिसोड के बाद दशकों में उत्साह था यह देखने का की आने वाले शोस में कौन से गेस्ट अपियर होने वाले है जब कल ही करण जौहर ने अपने सोशल मीडिया के द्वारा सीजन 8 के आने वाले मेहमानों की झलक शेयर कीI (image credit- Gadgets 360)

द बिग गेस्ट रिवील

करण द्वारा शेयर किए गए वीडियो में हम बॉलीवुड के जानी-मानी हस्तियों को कॉफी विद करण में पहली बार एक साथ देखेंगेI वीडियो में हम आलिया भट्ट, करीना कपूर, सारा अली खान, काजोल और अजय देवगन जैसे सितारों को देखते हैI (image credit- The Times Of India)

आलिया भट्ट-करीना कपूर खान

पहली बार भाभी और नंद एक साथ किसी चैट शो में अपना डेब्यु करने वाले हैI जहां आलिया और करीना की केमिस्ट्री ऐसी लग रही थी मानो पक्के दोस्त होI ऐसे में करीना के कहने पर कि वह डायरेक्टर्स एक्ट्रेस है करण जौहर इस बात को साफ इनकार कर देते हैI (Hindustan Times).png

सारा अली खान- अनन्या पांडे

शो में बॉलीवुड की उभरती दो अभिनेयरियों की दोस्ती भी देखने को मिलीI जहां सारा अनन्या की टांग खींचने से पीछे न हटीI करण के पूछने पर कि ऐसा क्या है अनन्या के पास जो सारा के पास नहीं है सारा का इशारा सीधा आदित्य रॉय कपूर की तरफ जाता हैI (image credit- Pinterest)

अजय देवगन- रोहित शेट्टी

सिंघम एवं गोलमाल जैसी फिल्मों में एक साथ काम कर चुके अजय देवगन और रोहित शेट्टी की जोड़ी बॉलीवुड में काफी मशहूर हैI शो में अजय देवगन अपने सच बोलने के अंदाज से पीछे ना हटे और करण के कहने पर कि उन्हें इंडस्ट्री में कौन ना पसंद है, अजय करण का नाम ले ही लेते हैI (image credit- Pinterest)

काजोल- रानी मुखर्जी

सीज़न 2 के बाद अब फिर से काजोल और रानी एक साथ कॉफी विद करण के काउच पर बैठने वाली है हालांकि उन दोनों के पर को अलग-अलग वीडियो में दिखाया गया है लेकिन फैंस निश्चित है कि दोनों बहने अपने दोस्त करण के शो में नज़र आएंगेI

फैमिली का सीज़न

यह कहना गलत नहीं होगा कि कॉफी विद करण सीज़न 8 पूरी तरह से बॉलीवुड के परिवार के सदस्यों और उनकी दोस्ती को समर्पित हैI चाहे वह रणवीर-दीपिका के साथ शो की शुरुआत करना हो या फिर भाई सनी और बॉबी देओल का अपीरियंस हो या फिर आलिया- करीना और काजोल एवं रानी होI