कौन सी रही 2023 की यादगार Bollywood Weddings?

2023 वाकई बॉलीवुड के लिए एक यादगार साल था जब बॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेता और अभिनेत्रियों ने अपने साथी के साथ सात फेरे लिए और अपने फैंस को सबसे अनोखा तोहफा दियाI तो कौन सी है वह बॉलीवुड सेलिब्रिटीज? (image credit- Instagram)

कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा

बॉलीवुड की सबसे चहीते जोड़ी सिद्धार्थ मल्होत्रा एवं कियारा आडवाणी जो काफी समय से अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में थे आखिरकार उन्होंने 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में एक साथ एक बंधन में बंध गएI (image credit- Instagram)

अथिया शेट्टी- केएल राहुल

लंबे समय से चर्चा में रहने के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री अथिया शेट्टी ने अपने मंगेतर भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल से 23 फरवरी को शादी कर लीI शादी सुनील शेट्टी के खंडाला वाले फार्महाउस में हुई जहां दूल्हा दुल्हन के करीबी दोस्त एवं रिश्तेदार मौजूद थेI (image credit- Instagram)

परिणीति चोपड़ा- राघव चड्ढा

कुछ ही महीना पहले परिणीति चोपड़ा को एयरपोर्ट से आम आदमी पार्टी सदस्य राघव चड्ढा के साथ निकलते हुए देखा गया था तभी से उनकी रोमांस की खबरें हेडलाइंस बन गईI दोनों ने 24 सितंबर को एक दूसरे के साथ सात फेरे लिएI (image credit- Instagram)

रणदीप हुडा- लिन लैशराम

रणदीप और लिन की रोमांस के बारे में तो सबको पता था लेकिन कुछ ही दिनों पहले दोनों ने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ अपनी विवाह की तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें अपने नए जीवन के बारे में सूचित कियाI दोनों ने 29 नवंबर को इंफाल में मणिपुरी अंदाज में शादी कीI (image credit- Instagram)

मुक्ति मोहन- कुणाल कपूर

भारतीय नृत्यकार एवं अभिनेत्री मुक्ति मोहन ने कुछ दिनों पहले 10 दिसंबर को अपने मंगेतर अभिनेता कुणाल कपूर से शादी कीI कुणाल को कबीर सिंह एवं एनिमल जैसी फिल्मों में देखा गया हैI (image credit- Instagram)

मालविका राज- प्रणव बग्गा

कभी खुशी कभी घम फिल्म में पूजा के बचपन का किरदार निभा चुकी मालविका राज ने 30 नवंबर को गोवा में अपने बॉयफ्रेंड प्रणव बग्गा से शादी कीI प्रणव एक बिजनेसमैन है और शादी में केवल दोनों के करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल थेI (image credit- Instagram)

वृशिका मेहता- सौरभ घेड़िया

मशहूर टेलीविजन अभिनेत्री ऋषिका मेहता ने 10 दिसंबर को अपने मंगेतर सौरभ घेड़िया से राजस्थान के कुंभलगढ़ में शादी रचाईI वृशिका को टीवी में ख्याति चैनल सी के लोकप्रिय शो 'दिल दोस्ती डांस' से मिलीI इसके अलावा भी उन्होंने इश्कबाज जैसे शो भी किएI (image credit- Instagram)

स्वरा भास्कर- फहाद अहमद

16 फरवरी को बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने अपने बॉयफ्रेंड फहाद अहमद से शादी की जो कि समाजवादी पार्टी के यूथ प्रेसिडेंट हैंI स्वरा ने निल बट्टे सन्नाटा एवं रांझणा जैसे फिल्मों में अभिनय किया हैI (image credit- Instagram)