Healing के बारे में ये राज़ जानें

जिंदगी में हम बहुत सारे उतार-चढ़ावों से गुजरते हैं। इस कारण हम टूट जाते हैं। ऐसे में दुबारा खुद को खड़ा करने के लिए और जिंदगी में बैलेंस लाने के लिए हमें हीलिंग की जरूरत पड़ती है। आईए इस के बारे में कुछ बातें जानते हैं-

Continuous Process

हीलिंग एक लगातार चलने वाली प्रक्रिया है। इसके लिए हमें समय चाहिए होता है और एफर्ट्स भी करने पड़ते हैं।

Finding Purpose Of Life

लाइफ में हम कई बार अपना पर्पज खो देते हैं। इसके बहुत सारे कारण हो सकते हैं। ऐसे में हीलिंग से हमें जिंदगी में दोबारा जीने का उद्देश्य मिलता है।

Emotional Repair

जिंदगी में हमें बहुत सारे भावनात्मक उतार-चढ़ावों से गुजरना पड़ता है। इस वजह से मिले ट्रॉमा और स्ट्रेस से बाहर निकालने के लिए हमें हीलिंग की जरूरत पड़ती है।

Rebuilding Relationship

हीलिंग से हमें दूसरों के साथ गहरा और सार्थक रिश्ता मिलता है। इसके साथ ही हमारे रिश्ते मजबूत होते हैं।

Self Awareness

हीलिंग करने से आप गिल्ट से बाहर निकलते हैं और खुद को जानने लग जाते हैं। आप अपने आप से कनेक्शन महसूस करते हैं।

Forgiveness

हीलिंग से आप अपने मन का बोझ हल्का कर देते हैं। आप अपने मन से सभी शिकायतें खत्म कर देते हैं।

Empathy

आपके अंदर एंपैथी की भावना आती है। आप खुद के साथ दूसरों का दुख भी समझने लग जाते हैं।