Diwali: जानें कौन सी फिल्में होने वाली हैं इस दीवाली के हफ्ते रिलीज़?

इस हफ्ते त्योहार में नहीं बन रहा है कोई प्लान? तो अपने परिवारवालों या फिर दोस्तों के संग फिल्म देखने अवश्य जाएँ क्योंकि इस हफ्ते रिलीज़ होने वाली है कुछ मजेदार और रोमांचक फिल्मेंI जाने कौन सी हैं यह फिल्में?(image credit- IMDb)

आंख मिचोली

यह फिल्म अभी-अभी थिएटर में रिलीज़ की गई है जो कि एक कॉमेडी फिल्म हैI फिल्म में परेश रावल, मृणाल ठाकुर एवं अभिमन्यु दासानी जैसे कलाकार मुख्य किरदार निभा रहे हैंI (image credit- IMDb)

टाइगर 3 (12th November)

सलमान खान के फैंस को जिस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था वह इस दिवाली पूरी होने वाली है क्योंकि एक बार फिर से हमें सलमान खान एवं कैटरीना कैफ एक्शन करते हुए नज़र आएंगे साथ ही फिल्म में इमरान खान विलेन की भूमिका में दिखेंगेI कहा जा रहा है कि फिल्म में शाहरुख खान का कैमियो भी मुमकिन हैI (image credit- India Glitz)

द मार्वल्स (10 November)

मार्वल स्टूडियो की अगली फिल्म द मार्वल्स मिस मार्वल फ्रेंचाइजी की दूसरी फिल्म हैI जब कैप्टन मार्वल कैरोल देंवेर्स (ब्रि लार्सन) का एक बार फिर से क्री के साथ सामना होने वाला हैI इसके अलावा टीओना पेरिस एवं इमाम बलानी भी फिल्म में शामिल हैंI (image credit- The Gem Theater)

पिप्पा (10th November)

अमेजॉन प्राइम में रिलीज होने वाली यह फिल्म कैप्टन बलराम सिंह मेहता की बायोपिक है जिन्होंने अपने परिवार के साथ 1971 में गरीबपुर में हुई इंडो-पाकिस्तान जंग बड़ी बहादुरी एवं वीरता के साथ लड़ी थीI फिल्म में ईशान खट्टर एवं मृणाल ठाकुर मुख्य भूमिका निभाएंगेI (image credit- IMDb)

जापान

यह तमिल फिल्म एक होशियार और अनुभवी कर के बारे में है जो किसी जेवर के दुकान से बेश कीमती जेवरात चुरा ले जाता है और पुलिस के साथ उनकी लुका छुप्पी चलती रहती हैI फिल्म में कारती एवं अनु इम्मानुएल जैसे कलाकार मौजूद हैंI (image credit- IMDb)