Women Entrepreneur In India

आज के समय में भारत में महिला पुरुषों से कंधा मिला कर काम कर रही हैं। पुरुषों के साथ महिला एंटरप्रेन्योर भी देखने मिलेंगे जो काफी सफल रही हैं। वह पूरे देश के लिए एक प्रेरणा है जो हमे काफी कुछ सिखाती हैं। (Image Credit: Pinterest)

Namita Thapar

नमिता थापर काफी सफल बिजनसवुमन है जो Emcure Pharmaceuticals की सीईओ हैं। (Image Credit: Pinterest)

Ghazal Alagh

ग़ज़ल अलघ स्किनकेर ब्रांड Mamaearth की को-फाउन्डर हैं। (Image Credit: Pinterest)

Vandana Luthara

वंदना एक एंटरप्रेन्योर और VLCC हेल्थ केर की फाउन्डर हैं। (Image Credit: Pinterest)

Indra Nooyi

इंद्रा नुई PepsiCo की सीईओ रही हैं और वह दुनिया की सबसे पावरफुल महिला मे से एक हैं। (Image Credit: Pinterest)

Divya Gokulnath

दिव्या गोकुलनाथ Byju's कंपनी की को-फाउन्डर और डायरेक्टर हैं। (Image Credit: Pinterest)

Nisaba Godrej

नीसाबा Godrej कन्सूमर प्रोडक्टस की इग्ज़ेक्यटिव चेर्पर्सन हैं। (Image Credit: Mahindra)

Swati Bhargava

स्वाती भार्गवा CashKaro की को-फाउन्डर हैं। (Image Credit: Pinterest)