Workplace: महिलाएं नए वर्कप्लेस पर जरूर ध्यान दें इन बातों पर

अपने नए वर्क प्लेस को ज्वाइन करने की एक्साइटमेंट सब में होती है और कहीं ना कहीं मन में थोड़ा बहुत देर भी होता है पर आज हम बात करेंगे इंपॉर्टेंट चीज के बारे में जो कोई भी वर्क प्लेस जॉइन करने पर आपको पता होना चाहिए(image credit - Freepik)

पंक्चुअलिटी

काम चाहे जो भी हो सबको एक नए एम्पलाई से पंक्चुअलिटी की उम्मीद बहुत ज्यादा होती है इसलिए अपना काम खत्म करके जल्दी सब्मिट कर देना यही हमारी ड्यूटी हो जाती है और हमें इसका ख्याल भी रखना चाहिए(image credit - inc. Magazine)

क्लियर कम्युनिकेशन

हर एक बात को आगे बढ़ाने के लिए चाहे वह प्रोफेशनल हो या हो पर्सनल हो क्लियर कम्युनिकेशन बहुत ज्यादा जरूरी होता है वरना मैं सामने वालों की बातें समझ नहीं आती है इसलिए एक अच्छा लिस्नर बना भी बहुत जरूरी है और एक क्लियर कम्युनिकेटर भी(image credit - Tarshi)

टाइम मैनेजमेंट

स्टूडेंट लाइफ से लेकर ऑफिस तक टाइम मैनेजमेंट का बहुत बड़ा रोल होता है क्योंकि हम पूरी तरह से टाइम पर ही डिपेंड हो जाते हैं इसलिए टाइम को मैनेज करना और इस तरह से डिवाइड करें जिसमें आप हर एक चीज के लिए थोड़ा-थोड़ा टाइम निकाल पाए (image credit - Pinterest)

आस्क क्वेश्चन

अगर हमें किसी भी चीज में कोई डाउट होता है तो उसमें क्वेश्चन पूछना गलत नहीं होता बहुत बार लोग क्वेश्चन पूछने से मना कर देते हैं क्योंकि उनको लगता है कि सब उन्हें गलत समझेंगे पर ऐसा नहीं है (image credit - Freepik)

मेंटरशिप

अगर आपको आपके करियर में एक ऐसा मेंटल मिलता है जो आपको आपके प्रोफेशनल काम में मदद कर सकता है तो आपको उसकी मदद जरूर लेनी चाहिए किसी भी तरह का कोई संकोच नहीं करना चाहिए (image credit - FundaMental Change)