ट्रैव्लिंग करते समय महिलाएँ ये चीजें कभी ना भूले

ट्रैवल करना हम सबको पसंद है लेकिन कई बार जो जरूरी चीज हैं वह हो जाते हैं तो आज हम बताएंगे कि महिलाएं ट्रैवल करते समय अपने साथ किन-किन चीजों को लेकर जाएं जो उनके लिए बहुत जरूरी होती है (Image Credit:iDiva)

Toiletries for travel

ट्रैवलिंग के लिए यह भी चीज बहुत जरूरी है इस किट में आप डिओड्रेंट, डेंटल किट जिसमें टूथपेस्ट, टूथब्रश, हेयर कॉम्ब, हेयर केयर प्रोडक्ट, बॉडी वॉश, शेविंग किट सैनिटाइजर, वेट वाइप्स हैंड वॉश आदि रखें। (Image Credit: Flashpacker Family)

Menstrual products

अगर किसी महिला को ट्रैवलिंग के दौरान पीरियड्स आ सकते हैं तो उसके लिए उन्हें पैकिंग करते समय मेंस्ट्रूअल प्रोडक्ट्स जैसे पेंटीज टेंपूंस, पैड्स क्रैंप रिलीफ मेडिसिन और इंटीमेट हाइजीन प्रोडक्ट आदि को साथ में रखें।(Image Credit: pink News)

Undergarments

ट्रैवलिंग के दौरान अगर आप मान लीजिए एक हफ्ते के लिए जा रहे हैं तो आपके पास पूरे एक हफ्ते के लिए अंडर गारमेंट्स होनी चाहिए। इसमें आपकी अंडरवियर्स अंडरशर्ट और ब्रा जैसे सभी आपके पास उपलब्ध होनी चाहिए।(Image Credit: tyla)

Sunscreen

अगर आप ऐसे किसी जगह पर जा रहे हैं जहां पर धूप या गर्मी ज्यादा हो सकती है तो अपने साथ सनस्क्रीन हमेशा लेकर जाएं। यह बहुत जरूरी है क्योंकि इसके बिना धूप में जाना आपकी स्किन के लिए काफी नुकसानदायक हो सकता है। (Image Credit: Healthline)

electric Travel appliances

ट्रैवलिंग के दौरान इलेक्ट्रिकल चीज भी अपने साथ जरूर करी करें जैसे आप एक्स्ट्रा फोन लेकर जा सकते हैं। इसके साथ चार्जर, एडेप्टर, मल्टीप्ल प्लग आदि चीजें जरूर अपने साथ लेकर जाए। (Image Credit: Mr.Electric)