साल के अंत में ZEE5 अपने दर्शकों के लिए Release करेगा यह शोस

जैसे ही इस साल का आखिरी पड़ाव नजदीक आ रहा है वैसे ही ZEE5 ने अपने दर्शकों के लिए एक खास तौफी का आयोजन किया हैI जहां इस साल के अंत में ZEE5 के दर्शक उनके प्लेटफार्म पर इन नई और अनोखी कहानियां का लुफ्त उठा पाएंगेI (image credit- IMDb)

कुस मुनिसेमी वीरप्पन (8th December)

यह एक zee5 की डॉक्यूमेंट्री सीरीज है जो इसी नाम के तमिल नाडु एवं कर्नाटक के घने जंगलों में राज करने वाले वन डाकू के जीवन पर आधारित हैI जहां उनसे जुड़े कई लोगों के साक्षात्कार एवं वीरप्पन के अनदेखी फुटेज दिखाई जाएगीI (image credit- IMDb)

अटल (5th December)

एंड टीवी पर शुरू होने वाली यह धारावाहिक हमारे भारत के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन और उनके भारत देश के प्रति योगदान पर आधारित हैI यह शो 5 दिसंबर से सोमवार से शुक्रवार रात 8:00 बजे एंड टीवी पर और कभी भी आप zee5 पर देख सकते हैI (image credit- ZEE5)

कड़क सिंह (8th December)

फाइनेंशियल क्राइम्स डिपार्टमेंट के ऑफिसर एके श्रीवास्तव पंकज त्रिपाठी की जब याददाश्त चली जाती है तब वह अपने केस को एक अलग ही पहलू से सुलझाने की कोशिश करते हैI इसके अलावा फिल्म में संजना संगी एवं जया एहसान जैसे कलाकार भी शामिल हैI (image credit- IMDb)

घूमर

आर बाल्की के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक पैरप्लेजिक क्रिकेटर अनीना पर आधारित है जिसकी एक हादसे के बाद जिंदगी बदल जाती है लेकिन क्या परम सिंह सोढ़ी (अभिषेक बच्चन) क्रिकेट में खोए हुए जज्बे को लौटा पाएंगे? (image credit- IMDb)

द आम आदमी फैमिली सीज़न 4

यह एक कॉमेडी सीरीज है जो एक मध्यवर्गीय परिवार पर आधारित है जहां के लोग अपने रोजमर्रा के जीवन के समस्याओं से निपटने के लिए हास्यकर समाधानों का सुझाव देते हैI सीरीज में बृजेंद्र काला एवं लुबना सलीम मुख्य किरदार निभा रहे हैI (image credit- IMDb)