Friendship Day Songs: फ्रेंडशिप डे के लिए 5 बेहतरीन बॉलीवुड गाने

6 अगस्त को पूरा देश फ्रेंडशिप डे मना रहा है। इस मौके पर लोग अपने फ्रेंड को कुछ गाने डेडीकेट करते हैं तो कुछ लोग इस मौके पर फ्रेंडशिप पर बने गानों को सुनना चाहते हैं। आइये जानते हैं बॉलीवुड के उन बेहतरीन गानों को जो दोस्ती को दर्शाते हैं। (Image Credit -FND)

तेरा यार हूं मैं - सोनू के टीटू की स्वीटी (2018)

अरिजीत सिंह द्वारा गाया गया यह दिल छू लेने वाला गाना दो दोस्तों के बीच दोस्ती के गहरे बंधन को दर्शाता है और कैसे वे हर सुख-दुख में एक-दूसरे के साथ खड़े रहते हैं।(Image Credit - Hindi Path)

ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे - शोले (1975)

किशोर कुमार और मन्ना डे की आवाज में यह फिल्म शोले का यह फेमस गाना है जो जय और वीरू के बीच दोस्ती के अटूट बंधन का दिखाता है।(Image Credit - ANI News)

तुम ही हो बंधु - कॉकटेल (2012)

नीरज श्रीधर और कविता सेठ द्वारा गाया गया यह गाना दोस्ती की खुशियों और प्यार को दर्शाता है।(Image Credit -Talk Bollywood )

जाने नहीं देंगे तुझे - 3 इडियट्स (2009)

सोनू निगम द्वारा गाया गया एक इमोशनल गाना जो दोस्ती के सार को दर्शाता है और अपने बीच के बंधन को कभी न टूटने देने का वादा करता है।(Image Credit - Yourtube)

यारों दोस्ती बड़ी ही हसीं है - रॉकफोर्ड (1999)

के. के द्वारा गाया गया यह गाना दोस्ती के खूबसूरत और यादगार पलों को संजोने के बारे में है।(Image Credit - Youtube)