जानें कॉलेज जहां फ़िल्में बनी हैं

बॉलीवुड फिल्में ऐसे हैं जिसमें सब चीजो के बारे में दिखाते हैं, बच्चों के पढ़ाई से लेकर रोमांस की कहानी तक बॉलीवुड की कुछ फिल्म्स जिसमें स्टूडेंट लाइफ के बारे में दिखाते हैं और उसकी शूटिंग कई बहतरीन कॉलेज में की जाती है। उनमे से कुछ कॉलेज हैं जो बहुत फेमस हैं। (Image: Trawell.in)

FRI (Forest Research Institute)

यह कॉलेज उत्तराखंड के देहरादून में है, जो एक बहुत ही खूबसूरत और बहतरीन कॉलेज में से एक है। यहां पे बॉलीवुड की सबसे बहतरीन फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर की शूटिंग की गई थी। और भी कोई मूवीज हैं जिनकी यहां शूटिंग की गई है। (Image Credit: iStock)

St. Xaviers Mumbai

यह कॉलेज मुंबई महाराष्ट्र के, जो मुंबई के मशहूर कॉलेज में से एक है। यहां पे एक मैं और एक तू और जाने तू या जाने ना की शूटिंग की गई है। (Image Credit : Zollege)

IIM Bangalore

इस कॉलेज के बारे में फिल्म की शूटिंग से पहले कोई नहीं जानता था। लेकिन जब से यहां पर 3 इडियट्स मूवी की शूटिंग की तब से लोग इस कॉलेज के दीवाने हो गए हैं। (Image Credit : Kopykitab)

IIMC (Indian Institute Of Mass Communication)

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन इस कॉलेज में सीखने और मीडिया की दुनिया में अपना करियर शुरू करने के लोगों के लिए जगह है। इस इंस्टीट्यूट में फिल्म रांझणा की शूटिंग की गई है। (Image Credit : TOI)