15 अगस्त के 5 फेमस गाने

15 अगस्त यह दिन भारत का कोई भी व्यक्ति नहीं भूल सकता है। 15 अगस्त के बहुत सारे गाने शहीदों के याद में और देशभक्ति पर लिखे गए हैं। तो आइये जानें 15 अगस्त के 5 फेमस गाने के बारे में। (Image Credit:News 18)

ऐ मेरे वतन के लोगों

यह गाना लता मंगेशकर द्वारा गाया गया था और इसमें राजकुमार हीरानी द्वारा लिखित शब्द हैं। यह गाना भारतीय स्वतंत्रता स्ट्रगल और बलिदान को याद दिलाता है। (Image Credit: HighClap)

मेरे देश की धरती

इस गाने को आशा भोंसले ने गाया था और यह गाना आनंद बक्शी द्वारा लिखे गए हैं। यह गीत देश के गौरव को स्पष्ट करता है और उसके सौंदर्य को प्रशंसा करता है। (Image Credit:Wallpaper Flare)

कर चले हम फ़िदा

इस गाने को मोहम्मद रफ़ी ने गाया था और इसके गाने कैम्प अहमद द्वारा लिखे गए हैं। यह गीत देशभक्ति के भावनाओं को प्रकट करता है और उस समय के युवा जोश और उत्साह को दिखाता है। (Image Credit:The Times Of India)

आओ बच्चों तुम्हें दिखाएँ

इस गाना बहुत ही फेमस है। यह गाना बच्चों को देश के स्वतंत्रता संग्राम के स्ट्रगल के बारे में सिखाता है। (Image Credit:India CSR)

वतन की राहों में

यह गाना किशोर कुमार द्वारा गाया गया था और इसके गीतकार मजरूह सुल्तानपुरी हैं। इस गीत में वतन के बेहद महत्वपूर्ण और सुंदर दृश्य बयां किए गए हैं। (Image Credit: Amazon.com.au)