जानें 5 प्रतिष्ठित ऑन-स्क्रीन मॉम्स को

यह लाइन माँ के लिए फिट बैठती है, मां किसी की भी जगह ले सकती है लेकिन मां की जगह कोई नहीं ले सकता है। मां खुद से भी ज्यादा अपने बच्चों की चिंता करती है। हम बॉलीवुड की ऐसी मां के बारे में बताएंगे जिनके रोल अभी तक हम याद रखते हैं। (Image:Google)

Rakhi Gulzar (Karan Arjun)

यह फिल्म करीब 1995 में आई थी। इस फिल्म ने लोगों पर बहुत गहरा छाप छोड़ा थे। इस फिल्म में मां का रोल निभाने वाली राखी थी जो फिल्म में दुर्गा सिंह का रोल निभाई थी। वह अपने पति का बदला लेने चाहती थी लेकिन, जिन्होने उनके पति को मारा वो लोग उनके दोनों बेटे को भी मार देते। (Image: HNH)

Reema Lagu (Hum Sath Sath Hai)

हम साथ-साथ हैं एक फैमिली मूवी है जिसे आप अपने फैमिली के साथ देख सकते हैं। इस फिल्म में रीमा लागू ने मां का रोल निभाया है जिनका इस फिल्म में नाम माता है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि मां कैसे एक अच्छे परवरिश अपने बच्चों को देती है। (Image Credit: Amarujala)

Nargis (Mother India)

यह बहुत पुरानी सुपरहिट फिल्म में से एक है जिसमे एक मां के बारे में दिखाया है कि वह इतने संघर्ष के बाद भी अपने बच्चों की देखभाल करती है। इस फिल्म में मां का रोल नरगिस ने की थी। इस फिल्म का अभी भी जिक्र होता है। (Image Credit : Chiloka)

Jaya Bachchan (Kabhi Khushi Kabhi Gum)

यह फिल्म अब तक की सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म में से एक है जो अभी तक चल रही है। यह फिल्म में मां का रोल जया बच्चन ने निभाया है। जो लोगों के मन में आज तक है और रहेंगा भी, वह अपने बच्चे से बहुत प्यार करती हैं। (Image Credit: Vogue India)

Sridevi (English Vinglish)

स्वर्गीय श्री देवी के ये फिल्म आज भी लोगों के मन में है। इस फिल्म में श्रीदेवी ने मां की भूमिका निभाई है जिसे अंग्रेजी नहीं आती है, और वह अपने बच्चों के लिए अंग्रेज़ी सीखती है तकी कोई लोग उसकी इस वजह से उसके बच्चों को कुछ न सुना दे। (Image Credit : FilmBeat)