Biopic Films: भारत की गौरवशाली महिलाओं पर आधारित यह पांच फिल्में

भारतीय सिनेमा में ऐसी कई फिल्में बनी जो किसी के जीवनी पर आधारित हैं आज़ादी के इस सुनहरे अवसर पर हम उन्हीं कुछ फिल्मों के बारे में बात करेंगे जो उन महिलाओं पर आधारित हैं जिन्होंने हमारे देश को गर्व महसूस करवायाI(image credit- IMDb)

मैरी कॉम (2014)

यह कहना गलत ना होगा कि मेरीकॉम की इस फिल्म ने बॉलीवुड में बायोपिक का सिलसिला सही मायनों में शुरू कियाI 'मैरी कॉम' हमारे भारत की पहली महिला बॉक्सर मैरी कॉम के एक इंफाल जैसे एक छोटे शहर से उभर कर खेलकूद के जगत में अपना नाम बनाने के सफ़र पर आधारित हैI (image credit- IMDb)

नीरजा (2016)

राम माधवानी के निर्देशन में बनी यह फिल्म जांबाज फ्लाइट अटेंडेंट नीरजा भनोत की कहानी है जिन्होंने सन् 1986 भारत से यूएस जाने वाली एक फ्लाइट में बड़ी बहादुरी से आतंकवादियों का सामना किया और अपनी जान देकर सभी यात्रियों की सुरक्षा भी कीI (image credit- IMDb)

राज़ी (2018)

मेघना गुलजार द्वारा निर्देशित यह फिल्म एक आम कश्मीरी मुस्लिम लड़की सहमत (आलिया भट्ट) की साहस और त्याग की अनकही दास्तां है जिसने बतौर जासूस सरहद पार एक पाकिस्तानी पुलिस ऑफिसर से शादी की ताकि वह अपने देश को उनके प्रकोप से बचा सकेI (image credit- IMDb)

मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झांसी (2019)

कंगना रनावत ने न केवल इस फिल्म में निर्देशन किया बल्कि मुख्य भूमिका भी निभाईI यह लक्ष्मी बाई की वीरगाथा है जिन्होंने बचपन से लेकर जीवन के अंत तक कभी हार मानना नहीं सीखा और अंग्रेजो के खिलाफ अपने रक्त के आखिरी बूंद तक लड़ती रही अपनी मातृभूमि के लिएI (image credit- IMDb)

गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल (2020)

यह फिल्म ऑफिसर गुंजन सक्सेना की वीरता पर आधारित है जो भारत की पहली महिला एयर फोर्स ऑफिसर बनीI फिल्म में दिखाया जाता हैं कि उन्हें एक वायु सेवा बनने में किन मुश्किलों का सामना करना पड़ा और किस तरह उन्होंने अपनी कुशलता से अपने साथियों को और देश को बचायाI (image credit- IMDb)